पंड्या के फैन हुए संजय मांजरेकर ने कहा, 'हार्दिक ने निभाया अमिताभ बच्चन जैसा डबल रोल'

हार्दिक पंड्या ने केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 95 गेंदों में 93 रन की तूफानी पारी खेली

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 7, 2018 04:13 PM2018-01-07T16:13:05+5:302018-01-07T16:15:26+5:30

Sanjay Manjrekar Compares Hardik Pandya With legendary actor Amitabh Bachchan | पंड्या के फैन हुए संजय मांजरेकर ने कहा, 'हार्दिक ने निभाया अमिताभ बच्चन जैसा डबल रोल'

हार्दिक पंड्या

googleNewsNext

भारत के पूर्व बल्लेबाज और स्टार कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की तुलना महान अभिनेता अमिताभ बच्चन से की है। पंड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन मुश्किल में फंसी भारतीय टीम के लिए 95 गेंदों में 93 रन की पारी खेली और फिर दो महत्वपूर्ण विकेट भी झटके। 

दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के 286 रन के जवाब में एक समय भारतीय टीम के 7 विकेट महज 92 के स्कोर पर गए थे। लेकिन पंड्या ने एक तरफ से गिरते विकेटों के बीच महज 95 गेंदों में 93 रन की तूफानी पारी खेलते हुए भारतीय को 209 के स्कोर तक पहुंचा दिया। पंड्या ने अपनी इस जोरदार पारी में 14 चौके और 1 छक्का जड़ा।

संजय मांजरेकर ने पंड्या के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उनकी तुलना अमिताभ बच्चन से करते हुए ट्वीट किया, 'जैसे अमिताभ बच्चन डबल रोल किया करते थे। पंड्या ने भी अपनी इस पारी में दो गुण दिखाए। आधुनिक टी20 खिलाड़ी के साथ-साथ ऑर्थोडॉक्स क्लासिकल टेस्ट बैट्समैन।'   


पंड्या ने इसके बाद गेंदबाजी में भी हाथ दिखाए और एक समय अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 52 रन बना चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम के दोनों ओपनरों को आउट कर दिया। पंड्या ने ऐडेन मार्कराम (34) और डीन एल्गर (25) को पविलियन की राह दिखाई।

Open in app