पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने खोला राज, बताया कैसे की कोहली, रोहित, धवन को बैटिंग सुधारने में मदद

Sanjay Bangar: टीम इंडिया के पूर्व कोच संजय बांगड़ ने कहा है कि उन्होंने कोहली, रोहित, धवन और पुजारा की बैटिंग में कमी को दूर किया था

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 11, 2019 13:09 IST

Open in App
ठळक मुद्देसंजय बांगड़ ने कहा कि उन्होने कोहली, धवन, रोहित की बैटिंग सुधारने में की मददबांगड़ ने कहा कि रोहित को अंदर आती गेंदों से थी समस्या, जिसे किया उन्होंने दूरबांगड़ ने कोहली के एलाइनमेंट पर काम करके सीमिंग कंडिशन में

संजय बांगड़ का टीम इंडिया के बैटिंग कोच के तौर पर पांच साल लंबा कार्यकाल वेस्टइंडीज दौरे के साथ ही खत्म हो गया। उनके बैटिंग कोच पद से हटने की प्रमुख वजह टीम मैनेजमेंट का नंबर 4 बैटिंग क्रम के लिए सही बल्लेबाज न खोज पाना रहा। 

46 वर्षीय संजय बांगड़ ने एक इंटरव्यू में अपने कार्यकाल से जुड़े कई मुद्दो पर बात की है और बताया है कि उन्होंने कैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और अन्य भारतीय बल्लेबाजों को अपनी तकनीक सुधारने में मदद की।

बांगड़ ने बताया, कोहली की बल्लेबाजी में किस कमी को किया दूर

बांगड़ ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कैसे कोहली की तकनीकी दिक्कतों को दूर किया। बांगड़ ने कहा, 'विराट हमेशा कमियों को दूर करना चाहते हैं।' 

उन्होंने कहा, 'हमने उछाल भरी (विकेटों) परिस्थितियों में उनके अलाइनमेंट और पोजिशनिंग पर काम किया।'

धवन की भी बैटिंग समस्या को सुधारा: बांगड़

धवन के बारे में बांगड़ ने कहा, 'शिखर को शुरुआत में ऑफ साइड का खिलाड़ी माना जाता था, वह गेंद की लाइन के बगल में रहा करते थे। हमने इस बात पर काम किया कि वह कैसे गेंद की लाइन के पीछे रहें और रन बना सकें और शॉर्ट बॉल पर आउट होने से बच सकें।'

रोहित को थी अंदर आती गेंदों से समस्या: संजय बांगड़

बांगड़ ने कहा कि रोहित को भी अंदर आती गेंदों के साथ समस्या थी और उन्होंने मुंबई के इस बल्लेबाज के सिर की स्थिति के लिए भी काम किया।

उन्होंने कहा, 'हमने रोहित के साथ, उनके हेड पोजिशन पर काम किया जिससे दाएं/बाएं ऐंगल्स के आ अंदर की तरफ आ रही गेंदों के खिलाफ समस्याओं से निपटा जा सके।'

संजय बांगड़ ने चेतेश्वर पुजारा की भी मदद

चेतेश्वर पुजारा की पिछले साल इंग्लैंड में सीजन की शुरुआत बेहद खराब रही थी, लेकिन बाद में उन्होंने फॉर्म में वापसी कर ली थी। बांगड़ ने खुलासा किया कि उन्होंने पुजारा के स्टांस पर काम करके इस बल्लेबाज को फॉर्म में वापसी में मदद की।

बांगड़ ने कहा, 'पुजारा के मामले में हमने उनकी स्टांस की चौड़ाई कम करने और ज्यादा सीधा करने पर काम किया। इसका श्रेय उन्हें जाता है कि उन्होंने पुरानी आदतों को छोड़ने पर काम किया।'

बांगड़ ने साथ ही इस बात से भी इनकार किया कि उनका इंटरनेशनल स्तर पर कम अनुभव कोचिंग में कभी उनके आड़े आया। 

उन्होंने कहा, 'कभी नहीं। मेरा खिलाड़ियों के साथ काम करने का अनुभव ये रहा कि अगर एक बार वे आप पर भरोसा करते हैं, तो वे कोच के अतीत के बजाय अपने भविष्य को लेकर ज्यादा चिंतित रहते हैं।'  

टॅग्स :संजय बांगड़विराट कोहलीरोहित शर्माशिखर धवनचेतेश्वर पुजारा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या