धोनी के साथ हार्दिक पंड्या खिंचवा रहे थे फोटो, अचानक साक्षी स्टेज छोड़कर चली गईं, वायरल हुआ वीडियो

Sakshi Dhoni: दीपिका-रणवीर के रिसेप्शन के दौरान धोनी और हार्दिक पंड्या के साथ फोटो खिंचवा रही साक्षी अचानाक स्टेज छोड़कर चली गई, वीडियो वायरल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 2, 2018 14:20 IST2018-12-02T13:35:07+5:302018-12-02T14:20:54+5:30

Sakshi leaves stage as Dhoni was getting clicked with Hardik Pandya in Deepika Ranveer reception, watch video | धोनी के साथ हार्दिक पंड्या खिंचवा रहे थे फोटो, अचानक साक्षी स्टेज छोड़कर चली गईं, वायरल हुआ वीडियो

हार्दिक पंड्या और साक्षी के साथ धोनी

हाल ही में विवाह के बंधन में बंधे बॉलीवुड के फेमस कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शनिवार (01 दिसंबर) को मुंबई में हुए रिसेप्शन में कई दिग्गज हस्तियां नजर आईं। इस रिसेप्शन फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही लगभग हर क्षेत्र के दिग्गज नजर आए। दीपिका-रणवीर के रिसेप्शन में सचिन, धोनी, कपिल समेत कई स्टार खिलाड़ी भी नजर आए।

इस रिसेप्शन में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपनी पत्नी साक्षी और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के साथ नजर आए। लेकिन फोटो सेशन के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि साक्षी स्टेज छोड़कर चलीं गईं और फिर फोटो नहीं खिंचवाई। 

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में रिसेप्शन के फोटो शूट के दौरान धोनी और साक्षी के साथ हार्दिक पंड्या भी नजर आ रहे हैं। लेकिन फोटोग्राफर्स बार-बार साक्षी को धोनी के दाएं ओर खड़े होकर पोज देने का निवेदन कर रहे थे। कई बार ये बात सुनने के बाद साक्षी ने धोनी से मुस्कुराते हुए कहा, 'आई एम डन, बाय' (मेरा हो गया, बाय) और स्टेज से चली गईं। 

इसके बाद धोनी ने मुस्कुराते हुए हार्दिक के साथ फोटो खिंचवाई। इसके बाद फोटोग्राफर्स के बार-बार निवेदन करने के बावजूद साक्षी ने धोनी के साथ पोज नहीं दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और कई लोग कह रहे हैं कि साक्षी हार्दिक की वजह से नाराज होकर चली गईं, लेकिन इस बारे में यकीन तौर पर कुछ कह पाना मुश्किल हैं!  

दीपिका-रणवीर के इस रिसेप्शन में स्टार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपने बेटे अर्जुन और पत्नी अंजलि के साथ पहुंचे जबकि महान क्रिकेटर रहे कपिल देव, स्टार टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और लारा दत्ता और स्टार फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया भी नजर आए।

Open in app