New Year 2020: सचिन ने खास अंदाज में किया फैंस को विश, क्रिकेट खेलते इस बच्चे का वीडियो जीत लेगा दिल

माद्दा राम दिव्यांग हैं और वह रन लेने के दौरान अपने दोनों हाथों की मदद से स्ट्राइक चेंज कर रहे हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 1, 2020 01:01 PM2020-01-01T13:01:47+5:302020-01-01T13:04:11+5:30

sachin tendulkar Wish New Year 2020, inspirational video of this kid Madda Ram playing cricket | New Year 2020: सचिन ने खास अंदाज में किया फैंस को विश, क्रिकेट खेलते इस बच्चे का वीडियो जीत लेगा दिल

New Year 2020: सचिन ने खास अंदाज में किया फैंस को विश, क्रिकेट खेलते इस बच्चे का वीडियो जीत लेगा दिल

googleNewsNext

विश्व के महानतम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने फैंस को न्यू ईयर की बधाई खास अंदाज में दी है। सचिन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें माद्दा राम नाम का एक बच्चा क्रिकेट खेलते दिख रहा है।

माद्दा राम दिव्यांग हैं और वह रन लेने के दौरान अपने दोनों हाथों की मदद से स्ट्राइक चेंज कर रहे हैं। सचिन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "साल 2020 की शुरुआत इस प्रेरणादायी के साथ कीजिए। माद्दा राम अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा है। इसने मेरा दिल जीत लिया और मैं निश्चित हूं कि आपका भी ये दिल जीतेगा।"

खुद फैंस के लिए प्रेरणा रहे तेंदुलकर: भारत की ओर से 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए।

बात अगर टेस्ट की करें तो 200 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2058 चौके जड़े हैं।

Open in app