खेलों से जुड़ी चोटों पर सचिन तेंदुलकर ने साझा किए अनुभव, 12,000 चिकित्सकों संग बातचीत

भारत की ओर से 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए।

By भाषा | Published: April 12, 2020 2:46 PM

Open in App

भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने देश भर के 12,000 चिकित्सकों से बात करके उनके साथ खेलों से जुड़ी चोटों को लेकर अपनी जानकारी और अनुभव साझा किये।

विश्व के महानतम बल्लेबाज तेंदुलकर अपने दो दशक से भी अधिक समय तक चले करियर में चोटों से जूझते रहे हैं, जिसमें टेनिस एल्बो की चोट प्रमुख है।

अपने करियर में 200 टेस्ट और 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर को हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधीर वॉरियर से पता चला कि देश भर के कई युवा चिकित्सक लॉकडाउन के इस समय में ‘लाइव वेबिनार’ के जरिये खेलों से जुड़ी चोटों पर अपनी जानकारी बढ़ाना चाह रहे हैं।

इस संबंध में शनिवार को खेलों से जुड़ी चोटों पर एक सत्र का आयोजन किया गया और तेंदुलकर को लगा कि उनका अनुभव इन चिकित्सकों को लाभ पहुंचा सकता है, इसलिए वह खुद ही इसका हिस्सा बन गये।

तेंदुलकर ने इस तरह से इस सत्र में भाग लेने वाले 12,000 चिकित्सकों से बात की। सूत्रों ने बताया कि इस 46 वर्षीय दिग्गज ने कहा कि वह अपनी सेवाओं के लिये चिकित्सा समुदाय के आभारी हैं।

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरभारतीय क्रिकेट टीमटीम इंडियाडॉक्टर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या