पुलवामा आंतकी हमले पर फूटा 'क्रिकेट के भगवान' का गुस्सा, हमले को कहा-'कायरता, नीचतापूर्ण, व्यर्थ'

Sachin Tendulkar: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने पुलवामा आंतकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायरता, नीचतापूर्ण और व्यर्थ करार दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 15, 2019 16:50 IST2019-02-15T16:50:18+5:302019-02-15T16:50:18+5:30

Sachin Tendulkar condemns Pulwama Terror Attack, calls it Cowardly, dastardly, meaningless | पुलवामा आंतकी हमले पर फूटा 'क्रिकेट के भगवान' का गुस्सा, हमले को कहा-'कायरता, नीचतापूर्ण, व्यर्थ'

पुलवामा आंतकी हमले की सचिन तेंदुलकर ने की कड़ी आलोचना

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की है। इस आतंकी हमले पर नाराजगी जताते हुए सचिन ने इस कायर, नृशंस और व्यर्थ करार दिया।

जवानों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए क्रिकेट के भगवान ने ट्वीट किया, 'कायरता, नीचतापूर्ण, व्यर्थ। मेरा दिल उन परिवारों के लिए शोक में है, जिन्होंने अपने करीबियों को गंवा दिया है और मेरी प्रार्थनाएं अस्पताल में भर्ती सैनिकों के जल्द स्वस्थ होने में है।'


पुलवामा जिले में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए जम्मू-कश्मीर इतिहास के सबसे बड़े आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 49 जवान शहीद हो गए हैं। इस आंतकी हमले से पूरे देश में गम और आंतकियों के खिलाफ गुस्से का माहौल है। 

इस हमले के बाद सीआरपीएफ ने कहा है कि वह ने इसे भूलेंगे न माफ करेंगे। अपने ट्विटर हैंडल पर सीआरपीएफ ने इस नृशंस हमले के बाद लिखा है, 'हम न भूलेंगे, न माफ करेंगे। हम पुलवामा हमले के अपने शहीदों को सलाम करते हैं और उनके अपने शहीद भाइयों के परिवारों के साथ खड़े होते हैं। इस नृशंस कृत्य का बदला लिया जाएगा।'

Open in app