हिमाचल: सचिन और अनुराग ठाकुर ने की खेल प्रतियोगिता की शुरुआत

अनुराग ठाकुर और दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 1500 खिलाड़ियों की उपस्थिति में 'स्टार खेल महाकुंभ' की शुरुआत की।

By भाषा | Updated: May 4, 2018 23:25 IST2018-05-04T23:25:49+5:302018-05-04T23:25:49+5:30

Sachin Tendulkar, Anurag Thakur launch sporting initiative Khel Mahakumbh | हिमाचल: सचिन और अनुराग ठाकुर ने की खेल प्रतियोगिता की शुरुआत

हिमाचल: सचिन और अनुराग ठाकुर ने की खेल प्रतियोगिता की शुरुआत

धर्मशाला, चार मई। अनुराग ठाकुर और दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 1500 खिलाड़ियों की उपस्थिति में 'स्टार खेल महाकुंभ' की शुरुआत की। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ठाकुर के संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के कम से कम एक लाख युवाओं के भाग लेने की संभावना है। ये खिलाड़ी वॉलीबाल , बास्केटबाल , क्रिकेट , फुटबाल , कबड्डी और एथलेटिक्स में भाग लेंगे। 

ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि भागीदारी सीमित नहीं रहे और दूरस्थ गांवों के निवासियों को भी सही मौका मिले , इस प्रतियोगिता को इस तरह से तैयार किया गया है ताकि इसमें 5000 गांव और 800 पंचायतें भाग ले सकें। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में इस पर एक करोड़ रूपये से अधिक खर्च किया जाएगा। 

तेंदुलकर ने इस अवसर पर कहा कि खेल वास्तव में जीवन को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं और इस तरह के प्रयासों से उदीयमान प्रतिभाओं को इसे हासिल करने के लिये मंच मिलता है।

Open in app