पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण भाषण देने से वंचित रहने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर देश में खेल और उसके भविष्य को लेकर अपने विचार रखे थे। अब सचिन ने 21 स्पोर्ट्सपर्सन की स्ट्रगल और सक्सेस को एक साथ संकलित किया है। सचिन का मानना है कि खेल के क्षेत्र से जुड़े इन सभी लोगों की जीवनी को स्कूल सिलेबस में शामिल किया जाना चाहिए।
50 पेज की किताब में किया है संकलित
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक राज्यसभा सांसद सचिन ने सभी खिलाड़ियों की संक्षिप्त जीवनी को 50 पेज के एक किताब में संकलित किया है। उन्होंने इसका नाम 'Unforgettable Sporting Heroes and Legends of India' दिया है। जिसे उन्होंने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सौंपी है।
मिरर के मुताबिक सचिन का मानना है कि खेल से जुड़े इन सभी हीरोज को अगर स्कूल सिलेबस में शामिल किया जाएगा तो यह यूथ को प्रेरित करेगा और वो इन्हें फॉलो करेंगे।
सचिन ने इन हीरोज को किया है शामिल
सचिन ने किताब में पूर्व हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद, लेस्ली क्लाउडियस, पूर्व फुटबॉलर पीके बनर्जी, पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा, रेसलर अनिता शिरण और अन्य खिलाड़ियों को शामिल किया है।
सचिन ने कहा कि भारत में हजारों महान स्पोर्टिंग हीरोज का जन्म हुआ है। मैंने उनके बारे में कुछ नहीं लिखा है। इनकी कहानी को स्कूल सिलेबस में शामिल किया जाना चाहिए।