SA20 League: 26 दिसंबर 2025 से शुरू और 25 जनवरी 2026 को फाइनल, खिलाड़ी की नीलामी 9 सितंबर को, गत चैंपियन मुंबई इंडियंस केप टाउन और डरबन सुपर जायंट्स के बीच पहला मैच

SA20 League, 2025: 27 दिसंबर को सत्र का पहला ‘डबल-हेडर’ (एक दिन में दो मुकाबले) होगा जिसमें सेंचुरियन प्रिटोरिया कैपिटल्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच एक विशेष मुकाबले की मेजबानी करेगा जबकि पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप बोलैंड पार्क में भिड़ेंगे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 9, 2025 17:41 IST2025-07-09T17:41:15+5:302025-07-09T17:41:54+5:30

SA20 League, 2025 Starting from 26 December final 25 January 2026 Player auction 9 September First match defending champions Mumbai Indians Cape Town Durban Super Giants | SA20 League: 26 दिसंबर 2025 से शुरू और 25 जनवरी 2026 को फाइनल, खिलाड़ी की नीलामी 9 सितंबर को, गत चैंपियन मुंबई इंडियंस केप टाउन और डरबन सुपर जायंट्स के बीच पहला मैच

file photo

Highlightsलीग का फाइनल 25 जनवरी को होगा जिसमें क्वालिफायर एक 21 जनवरी, एलिमिनेटर 22 जनवरी और क्वालिफायर दो 23 जनवरी को होगा। गेकेबरहा और केप टाउन के बीच होने वाले एक और धमाकेदार ‘डबल-हेडर’ के साथ नए साल का जश्न शानदार अंदाज में मनाने का मौका मिलेगा।नए साल के दिन जारी रहेंगे जब जोबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स वांडरर्स में आमने-सामने होंगे।

SA20 League, 2025: एसए20 के आयोजकों ने बुधवार को कहा कि लीग के चौथे सत्र की शुरुआत 26 दिसंबर को न्यूलैंड्स में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस केप टाउन और डरबन के सुपर जायंट्स के बीच ‘बॉक्सिंग डे’ मुकाबले के साथ होगी जिसका फाइनल 25 जनवरी को होगा। फिर अगले दिन 27 दिसंबर को सत्र का पहला ‘डबल-हेडर’ (एक दिन में दो मुकाबले) होगा जिसमें सेंचुरियन प्रिटोरिया कैपिटल्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच एक विशेष मुकाबले की मेजबानी करेगा जबकि पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप बोलैंड पार्क में भिड़ेंगे।

लीग का फाइनल 25 जनवरी को होगा जिसमें क्वालिफायर एक 21 जनवरी, एलिमिनेटर 22 जनवरी और क्वालिफायर दो 23 जनवरी को होगा। आयोजकों ने कहा, ‘‘प्रशंसकों को 31 दिसंबर को गेकेबरहा और केप टाउन के बीच होने वाले एक और धमाकेदार ‘डबल-हेडर’ के साथ नए साल का जश्न शानदार अंदाज में मनाने का मौका मिलेगा। ’’

लीग के मैच नए साल के दिन जारी रहेंगे जब जोबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स वांडरर्स में आमने-सामने होंगे। लीग कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने कहा, ‘‘हम पहली बार नए साल की पूर्व संध्या और नए साल के दिन के मैचों की मेजबानी को लेकर भी उत्साहित हैं। हम प्रशंसकों के साथ नए साल के जश्न का हिस्सा बनने के लिए बेताब हैं। ’’ खिलाड़ियों की नीलामी नौ सितंबर को होगी।

Open in app