SA vs IND, 2nd Test: भारत ने 7 विकेट से जीता दूसरा टेस्ट, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला को 1-1 से किया बराबर

South Africa vs India, 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका टीम द्वारा 79 रनों के मिले आसान लक्ष्य को भारत ने 12 ओवर में अपने 3 विकेट गंवाकर हासिल किया। 

By रुस्तम राणा | Updated: January 4, 2024 17:22 IST

Open in App
ठळक मुद्देवहीं बुमराह ने 13.5 ओवर में 6 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कियाभारतीय क्रिकेट टीम की इस जीत में तेज गेंदबाज सिराज और बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन कियामोहम्मद सिराज ने जहां पहली पारी में 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट झटके

SA vs IND, 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से जीत दर्ज की है। खेल के दूसरे दिन गुरुवार को भारत ने दूसरा टेस्ट अपने नाम किया और इस जीत के साथ दो टेस्ट मैच की सीरीज को 1-1 से बराबर किया। मेजबान टीम द्वारा 79 रनों के मिले आसान लक्ष्य को भारत ने 12 ओवर में अपने 3 विकेट गंवाकर हासिल किया। कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने क्रमश: 17 और 4 रन बनाकर नाबाद रहे। सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने सर्वाधिक 28 रनों का योगदान दिया तो वहीं कोहली 12 रन बनाकर आउट हुए। गिल ने बल्ले से 10 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में रबाडा, यानसेन और बर्गर ने एक-एक विकेट लिए।  

भारतीय क्रिकेट टीम की इस जीत में तेज गेंदबाज सिराज और बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज ने जहां पहली पारी में 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट झटके। तो वहीं बुमराह ने 13.5 ओवर में 6 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर किया। सिराज की घातक गेंदबाजी के चलते दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 55 रनों पर ढेर हो गई थी। इस पारी में बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 विकेट मिले थे। 

वहीं भारत ने पहली पारी में कोहली के 46 रनों और कप्तान रोहित शर्मा की 39 रनों की पारी की मदद से 153 रन बनाए थे। इसमें गिल के 36 रनों का भी योगदान रहा। दक्षिण अफ्रीका की ओर से रबाडा, एनगिडी और बर्गर ने 3-3 विकेट लिए थे। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई साउथ अफ्रीका की टीम 176 रनों पर ढेर हो गई। हालांकि मार्करम ने 106 रनों की शतकीय पारी खेली। लेकिन शेष बल्लेबाज भारतीय गेंदबाज बुमराह के आगे नहीं टिक सके। मुकेश कुमार ने 2 विकेट झटके। जबकि सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया।   

टॅग्स :टीम इंडियाज्योतिष शास्त्रज्योतिषीय संकेत

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या