SA vs IND 1st ODI: भारत ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, अर्शदीप, आवेश और साईं सुदर्शन बने मैच के हीरो

एकतरफा मुकाबले में भारत ने 116 रनों के मामूली लक्ष्य को 16.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। 

By रुस्तम राणा | Published: December 17, 2023 05:52 PM2023-12-17T17:52:27+5:302023-12-17T18:10:13+5:30

SA vs IND 1st ODI: India defeated South Africa by 8 wickets in the first ODI, Arshdeep, Avesh and Sai Sudarshan were the heroes of the match | SA vs IND 1st ODI: भारत ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, अर्शदीप, आवेश और साईं सुदर्शन बने मैच के हीरो

SA vs IND 1st ODI: भारत ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, अर्शदीप, आवेश और साईं सुदर्शन बने मैच के हीरो

googleNewsNext
Highlightsएकतरफा मुकाबले में भारत ने 116 रनों के मामूली लक्ष्य को 16.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लियासलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने 43 गेंदों में 9 चौकों की मदद से नाबाद 55 रनों की पारी खेलीअर्शदीप ने 10 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि आवेश खान ने 4 विकेट झटके

SA vs IND 1st ODI: जोहान्सबर्ग में रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में भारत ने 8 विकेट से जीत अपने नाम की और तीन मैचों की इस श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गई है। एकतरफा मुकाबले में भारत ने 116 रनों के मामूली लक्ष्य को 16.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारत की इस जीत में अर्शदीप सिंह, आवेश खान, श्रेयस अय्यर और अपने वनडे करियर का पहला मैच खेल रहे साईं सुदर्शन चमके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने 43 गेंदों में 9 चौकों की मदद से नाबाद 55 रनों की पारी खेली। जबकि अय्यर ने 45 गेंदों में 52 रन बनाए। हालांकि भारत का शुरुआती विकेट रितुराज गायकवाड़ के रूप में जल्दी गिर गया। वह चौथे ओवर में 5 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर वियान मुल्डर की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। तिलक वर्मा 1 रन बनाकर नाबाद रहे। एंडिले फेहलुकवायो ने श्रेयर को मिलर के हाथों कैच आउट कराया। 

इससे पहले पहले बल्लेबाजी करने आई दक्षिण अफ्रीका की टीम भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से ढह गई। दक्षिण अफ्रीका 27.3 ओवर में 116 रन पर ढेर हो गई। तेज गेंदबाज अर्शदीप ने 10 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट लिए। जबकि आवेश खान ने 8 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट झटके। स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 2.3 ओवर में केवल 3 रन दिए और 1 विकेट अपने नाम किया। अर्शदीप ने वनडे करियर में पहलीबार 5 विकेट अपने नाम किया है।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एंडिले फेहलुकवायो ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज टॉनी डी जॉर्जी ने 28 बनाए। कप्तान मार्करम ने 12 रनों का योगदान दिया तो वहीं तबरेज शम्सी ने नाबाद 11 रन जोड़े। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छूने में भी नाकाम रहा। 

Open in app