SA vs BAN: विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका की बांग्लादेश के खिलाफ 149 रन की बड़ी जीत, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हुई काबिज

इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को जीत के लिए 383 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब मं बांग्लादेश 46.3 ओवर में ऑल आउट होकर 233 रन ही बना सकी और मुकाबला 149 रन से हार गई।

By रुस्तम राणा | Published: October 24, 2023 10:08 PM2023-10-24T22:08:17+5:302023-10-24T22:17:46+5:30

SA vs BAN, world cup 2023 South Africa beats Bangladesh by 149 runs | SA vs BAN: विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका की बांग्लादेश के खिलाफ 149 रन की बड़ी जीत, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हुई काबिज

SA vs BAN: विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका की बांग्लादेश के खिलाफ 149 रन की बड़ी जीत, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हुई काबिज

googleNewsNext
Highlightsदक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को जीत के लिए 383 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया थाजिसके जवाब मं बांग्लादेश 46.3 ओवर में ऑल आउट होकर 233 रन ही बना सकीक्विंटन डी कॉक (174 रन, 140 गेंद) ने शतकीय और क्लासेन (90 रन, 49 गेंद) ने विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली

SA vs BAN, World Cup 2023: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए विश्वकप मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ 149 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ बांग्लादेश की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक (174 रन, 140 गेंद) की शतकीय और क्लासेन (90 रन, 49 गेंद) की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी की मदद से बांग्लादेश के सामने 383 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब मं बांग्लादेश 46.3 ओवर में ऑल आउट होकर 233 रन ही बना सकी।  

दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की बल्लेबाजी बेदम रही। 60 रनों के भीतर ही बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट गई। केवल महमुदुल्लाह (111 रन) एकमात्र बल्लेबाज रहे, जिन्होंने डटकर संघर्ष किया। उन्होंने शतकीय पारी खेलकर, बांग्लादेश के प्रशंसकों के चेहरे पर खुशियां देने का काम किया। लेकिन शेष बल्लेबाज आते गए और जाते गए। दक्षिण अफ्रीका के सभी गेंदबाजों को सफलता मिली। गेराल्ड कोएत्ज़ी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। मार्को यान्सेन, रबाडा और लिजाड ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। जबकि केशव महाराज एक विकेट लेने में कामयाब रहे।

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक के बड़े शतक और हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने खराब शुरुआत से उबरकर बांग्लादेश के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट पर 382 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। डिकॉक ने 140 गेंद पर 174 रन बनाकर वर्तमान टूर्नामेंट में अपना तीसरा शतक लगाया। उनकी पारी में 15 चौके और सात छक्के शामिल हैं। क्लासेन ने केवल 49 गेंद पर 90 रन बनाए, जिसमें दो चौके और आठ छक्के शामिल थे।

कप्तान मार्करम ने 60 रन बनाए जबकि मिलर ने 15 गेंद पर नाबाद 34 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के सभी गेंदबाजों को अफ्रीकी बल्ले से मार पड़ी। हसन महमूद ने 6 ओवर में 67 रन लुटाकर सर्वाधिक 2 विकेट निकाले। कप्तान शाकिब, शोरिफुल और मेहदी हसन के नाम एक-एक सफलता रही। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। 

Open in app