हार्दिक-राहुल विवाद पर श्रीसंत ने कहा- 'दोनों ने गलती की लेकिन उनसे बड़ी गलती करने वाले भी खेल रहे हैं'

एस. श्रीसंत ने साथ ही उम्मीद जताई कि उन पर लगा बैन भी जल्द खत्म कर दिया जायेगा।

By विनीत कुमार | Published: January 14, 2019 8:55 PM

Open in App

पणजी: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने हार्दिक पंड्या और केएल राहुल की एक टीवी कार्यक्रम के दौरान की गयी टिप्पिणयों के बारे में कहा कि इन दोनों ने गलती की लेकिन उनसे बड़ी गलती करने वाले खेल रहे हैं। 

श्रीसंत ने पंड्या और राहुल के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में पत्रकारों से कहा, 'जो कुछ भी हुआ वह गलत है। उन्होंने (पंड्या और राहुल) ने कुछ गलत बातें की। लेकिन कुछ अन्य हैं जिन्होंने इससे भी बड़ी भी गलतियां की है लेकिन अब भी खेल रहे हैं। वे क्रिकेट में ही नहीं भिन्न क्षेत्रों में हैं।' 

बीसीसीआई ने इस घटना के बाद पंड्या और राहुल को जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया है। श्रीसंत ने कहा, 'जो कुछ हुआ वह बुरा है लेकिन अब वर्ल्ड कप पास है। हार्दिक और राहुल दोनों अच्छे क्रिकेटर हैं। ये दोनों मैच विजेता खिलाड़ी हैं और जल्द वापसी करेंगे।'

बकौल श्रीसंत, 'मैं केवल यही कहना चाहता हूं कि हार्दिक और राहुल निश्चित रूप से मैच जीताने वाले खिलाड़ी हैं और जल्द या बाद में वे वापस मैदान पर नजर आयेंगे। हां मैं जानता हूं कि एक क्रिकेटर के लिए कोई मैच छोड़ना कितना मुश्किल होता है लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि बीसीसीआई उन्हें खेलने की अनुमति दे।'

श्रीसंत ने साथ ही उम्मीद जताई कि उन पर लगा बैन भी जल्द खत्म कर लिया जायेगा। श्रीसंक ने कहा, 'अगर मेरे ऊपर से बैन हटाया जाता है तो ये मेरे लिए सबसे ज्यादा खुशी की बात होगी।' श्रीसंत ने आगे कहा कि बैन हटने के बाद वह फर्स्ट क्लास मैच में खुद को परखना चाहेंगे और फिर इसके बाद टीम इंडिया में वापसी के बारे में विचार करेंगे।

श्रीसंत के मुताबिक अगर उनको लगेगा कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पा रहे हैं तो वे खुद इस खेल से अलग हो जाएंगे। बता दें कि श्रीसंत को 2013 में आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में बीसीसीआई ने उन पर जीवन भर के लिए प्रतिबंध लगा दिया।

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :एस श्रीसंतहार्दिक पंड्याकेएल राहुलबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या