रितुराज गायकवाड़ ने श्रीलंका-ए के खिलाफ ठोक डाले 136 गेंदों में 187 रन, बनाए कई नए रिकॉर्ड

Ruturaj Gaikwad: महाराष्ट्र के बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ ने श्रीलंका ए के खिलाफ 136 गेंदों में 187 रन की जोरदार पारी खेलते हुए अपने नाम कई नए रिकॉर्ड कर लिए हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 7, 2019 02:31 PM2019-06-07T14:31:21+5:302019-06-07T14:31:21+5:30

Ruturaj Gaikwad scores 187 runs in India A emphatic win over Sri Lanka A in list A match | रितुराज गायकवाड़ ने श्रीलंका-ए के खिलाफ ठोक डाले 136 गेंदों में 187 रन, बनाए कई नए रिकॉर्ड

रितुराज गायकवाड़ ने श्रीलंका-ए के खिलाफ ठोके 136 गेंदों में 187 रन

googleNewsNext

रितुराज गायकवाड़ की 187 रन की तूफानी पारी की मदद से भारत ए ने गुरुवार को श्रीलंका ए के खिलाफ वेलागावी में खेले गए पहले अनधिकृत वनडे मैच में 48 रन से जोरदार जीत दर्ज की। 

ओपनिंग बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ ने श्रीलंकाई गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए 136 गेंदों में 26 चौकों और दो छक्कों की मदद से 187 रन ठोकते हुए बारिश के कारण 42 ओवर प्रति पारी वाले इस मैच में भारत ए ने 317/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए गायकवाड़ के अलावा अनमोलप्रीत सिंह ने 65 और कप्तान ईशान किशन ने 45 रन की पारी खेली। 

इसके जवाब में श्रीलंका ए टीम शेहान जयसूर्या की 108 रन की पारी के बावजूद 269/4 का स्कोर ही बना सकी। 

रितुराज ने भारत के लिए खेली लिस्ट-ए क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी पारी 

रितुराज गायकवाड़ ने इस मैच में 187 रन की नाबाद पारी खेलते हुए लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है जिन्होंने 2013 में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 248 रन की पारी खेली थी।

रितुराज गायकवाड़ की 187 रन की पारी लिस्ट-ए क्रिकेट में 45 ओवर से कम के मैच में दूसरी सर्वाधिक रनों की पारी है। रिकॉर्ड 1997 में हैंपशर के खिलाफ 40 ओवर के लिस्ट-ए मैच में दोहरा शतक लगाने वाले सरे के एलिस्टर ब्राउन (203) के नाम है, जिनके नाम लिस्ट-ए क्रिकेट का पहला दोहरा शतक भी दर्ज है।  

रितुराज गायकवाड़ ने पेश किया तूफानी पारी का नमूना

रितुराज गायकवाड़ की 187 रन की जोरदार पारी सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनके दमदार रिकॉर्ड की झलक है। ये 31 लिस्ट-ए मैचों में गायकवाड़ का चौथा शतक है और उन्होंने 52.16 के औसत से 1565 रन बनाए हैं। 

रितुराज ने अपना अर्धशतक 46 गेंदों में जमाया जबकि 94 गेंदों में शतक जड़ दिया। इसके बाद 100 से 150 पहुंचने के लिए उन्हें सिर्फ 25 गेंदों की जरूरत पड़ी। महाराष्ट्र के बल्लेबाज रितुराज ने अपने आखिरी 42 गेंदों में 87 रन ठोक डाले। 

Open in app