RR vs LSG: सैमसन ने टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी, यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक केवल दो ही मैट खेले गए हैं जो पिछले साल के आईपीएल में हुआ था। तब राजस्थान का पलड़ा भारी साबित हुआ था और टीम ने दोनों मैच जीते थे।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 19, 2023 19:07 IST

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान ने जीता ट़ॉस, पहले चुनी गेंदबाजीअंक तालिका में राजस्थान की टीम पांच मैच में चार जीत के साथ शीर्ष परलखनऊ की टीम पांच मैच में तीन जीत के साथ दूसरे स्थान पर

 RR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहा है। मैच में  राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अंक तालिका में राजस्थान की टीम पांच मैच में चार जीत के साथ शीर्ष पर है। वहीं, लखनऊ की टीम पांच मैच में तीन जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। दोनों ही टीमें इस सीजन सबसे बढ़िया प्रदर्शन करने वाली टीमों में से हैं इसलिए आज जयपुर में एक कांटे का मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक केवल दो ही मैट खेले गए हैं जो पिछले साल के आईपीएल में हुआ था। तब राजस्थान का पलड़ा भारी साबित हुआ था और टीम ने दोनों मैच जीते थे। दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मैच में लखनऊ की टीम सिर्फ 3 रनों से मैच को हार गई थी। वहीं दोनों के बीच दूसरे मैच में लखनऊ की टीम 24 रनों से हार गई थी।

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन कर रहे हैं वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान केएल राहुल के हाथों में है। अश्विन और चहल की जोड़ी इस मैदान पर कारगर साबित हो सकती है। लखनऊ के पास भी रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा के रूप में दो बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं। इन चारों फिरकी गेंदबाजों की भूमिका अपनी-अपनी टीमों के लिए अहम होगी। गुजरात के खिलाफ मैच में संजू सैमसन और हेटमायर ने जैसी पारी खेली थी उससे साफ है कि राजस्थान का मध्यक्रम भी फार्म में आ चुका है।

एलएसजी के सलामी बल्लेबाज राहुल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में 56 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली। हालांकि उनकी बल्लेबाजी टीम के काम नहीं आई और लखनऊ अपने पिछले मैच में हार गई थी। वहीं अपने पिछले मैच में सैमसन ने 32 गेंदों में 60 रन बनाए। सैमसन की पारी के दम पर उनकी टीम को जीत भी मिली थी। आईपीएल 2023 में अब तक  सैमसन ने राजस्थान के लिए 157 रन बनाए हैं जबकि एलएसजी कप्तान राहुल ने पहले पांच मैचों में 155 रन बनाए हैं। इन दोनों की भूमिका भी आज के मैच में अहम होने वाली है।

ऐसी है प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (c), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन (w), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, अवेश खान, युधवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई

टॅग्स :आईपीएल 2023केएल राहुलसंजू सैमसनलखनऊ सुपरजायंट्सराजस्थान रॉयल्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या