अच्छे फॉर्म में चल रहे रॉयल्स के कप्तान सैमसन कर रहे हैं बाकी बल्लेबाजों से अनुभव साझा

By भाषा | Updated: September 28, 2021 16:02 IST

Open in App

दुबई, 28 सितंबर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि वह अपने साथी खिलाड़ियों से यह जानकारी साझा करने की कोशिश कर रहे हैं कि आईपीएल के दूसरे चरण में उनके शानदार फॉर्म का राज क्या है ।

लीग के दूसरे चरण की बहाली के बाद से सैमसन पिछले दो मैचों में दो अर्धशतक बना चुके हैं लेकिन बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं युवा खिलाड़ियों से अनुभव साझा करने की कोशिश कर रहा हूं ।मेरी तरफ से प्रयास हो रहा है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन ईमानदारी से कहूं तो सभी खिलाड़ी इतना खेल चुके हैं कि उन्हें पता है कि नाकामी से कामयाबी की ओर कैसे लौटना है । हमें उन पर भरोसा करना होगा ।’’

सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैं और पूरी टीम इससे निराश है । हमें पता है कि हम बेहतर क्रिकेट खेल सकते थे । आने वाले मैचों में हम अच्छा प्रदर्शन करने का पूरा प्रयास करेंगे ।’

बतौर कप्तान ऐसे हालात में वह टीम से क्या कहते हैं , यह पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ हमें उनका आत्मविश्वास बढाना होता है । उन्हें कहना होता है कि हम कितना अच्छा खेल सकते हैं लेकिन सही आकलन करना भी जरूरी होता है । उन्हें यह बताना होता है कि इससे बेहतर प्रदर्शन हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या