RCB vs MI: पहले मैच में खराब रहा है रोहित का रिकॉर्ड, हसरंगा RCB की टीम में नहीं होंगे, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11

दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों की बात करें तो आईपीएल में 30 बार मुंबई इंडियंस और आरसीबी आमने सामने आ चुकी हैं। इनमें एमआई ने 17 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि बैंगलोर को 13 मुकाबलों में जीत मिली है।

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: April 2, 2023 02:09 PM2023-04-02T14:09:19+5:302023-04-02T14:11:11+5:30

Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians Playing 11 Prediction Rohit Sharma Virat kohli | RCB vs MI: पहले मैच में खराब रहा है रोहित का रिकॉर्ड, हसरंगा RCB की टीम में नहीं होंगे, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच दूसरा मुकाबला

googleNewsNext
Highlightsदूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर और मुंबई इंडियंस के बीचवानिंदु हसरंगा इस मैच में नहीं खेलेंगेभारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा मैच

RCB vs MI, IPL 2023: आईपीएल 2023 के पहले सुपर संडे में दिन का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाएगा। हालांकि मैच से पहले आरसीबी के लिए बुरी खबर ये है कि वानिंदु हसरंगा इस मैच में नहीं खेलेंगे। आरसीबी के हेड कोच संजय बांगर ने बताया है कि  श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के कारण हसरंगा उपलब्ध नहीं हैं। दूसरी तरफ अगर मुंबई इंडियंस की बात करें तो आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक दाग भी जुड़ा हुआ है। टूर्नामेंट के पहले मैच में रोहित का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। हिटमैन कभी भी अपनी कप्‍तानी में इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच नहीं जीत पाए हैं। 

दोनो टीमों की बात करें तो विराट कोहली का फॉर्म बैंगलोर के लिए राहत की बात होगी। दिनेश कार्तिक,  ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल से भी टीम को काफी उम्मीदे होंगी। जोश हेजलवुड, रजत पाटीदार चोट की वजह से शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हो चुके हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मुंबई को जोफ्रा आर्चर और कैमरन ग्रीन से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों की बात करें तो आईपीएल में 30 बार मुंबई इंडियंस और आरसीबी आमने सामने आ चुकी हैं।  इनमें एमआई ने 17 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि बैंगलोर को 13 मुकाबलों में जीत मिली है। हांलांकि मुंबई की टीम बैंगलोर के खिलाफ पिछले तीन मैच हार चुकी है। आईपीएल 2021 में दोनों मुकाबलों में बैंगलोर को जीत मिली थी। 2022 में दोनों टीमें एक बार भिड़ीं, जिसमें बैंगलोर ने सात विकेट से जीत हासिल की थी। मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा।

क्या हो सकती है प्लेइंग-11

संभावित 11 (RCB): फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज

संभावित 11 (MI): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, रमनदीप सिंह, जोफ्रा आर्चर, ऋतिक शौकीन, संदीप वॉरियर, जेसन बेहरेनडॉर्फ

Open in app