Highlightsरोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टीम के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे।स्लिप में रोहित शर्मा फील्डिंग करते नजर आए। सोशल मीडिया पर फील्डिंग करते हुए रोहित शर्मा हेल्मेट पहने नजर आए।
भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ हेल्मेट पहनकर फील्डिंग करते नजर आए। मैदान पर बल्लेबाज के अलावा विकेटकीपर हेल्मट के साथ दिखाई देता है। लेकिन चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा स्लिप में हेलमेट लगाए नजर आए। सोशल मीडिया पर लोग सवाल कर रहे हैं कि स्लिप में हेल्मेट कौन पहनता है भाई।
रोहित शर्मा अक्सर स्लिप में फील्डिंग करते हैं। स्लिप में फील्डिंग करते हुए वह टीम के लिए अक्सर शानदार कैच पकड़ते रहते हैं। मैच की बात करें तो कप्तान जो रूट और सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिब्ले ने भारत के खिलाफ टी तक इंग्लैंड को दो विकेट पर 140 रन तक पहुंचा दिया। अपना सौवां टेस्ट खेल रहे कप्तान जो रूट 45 और सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिब्ले 53 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 77 रन जोड़ लिये हैं ।
सिब्ले ने जहां अपनी पारी में संयम का पूरा प्रदर्शन किया, वहीं रूट ने कुछ आकर्षक शॉट्स लगाये । तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन , शाहबाज नदीम और वाशिंगटन सुंदर ने हर कोशिश की लेकिन उन्हें आउट नहीं कर सके । इससे पहले सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और सिब्ले ने पहले विकेट के लिये 63 रन जोड़कर इंग्लैंड को मजबूत शुरूआत दी ।
दोनों बड़ी साझेदारी की ओर बढ रहे थे लेकिन बर्न्स ने अश्विन की गेंद पर गैर जरूरी रिवर्स स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवाया । विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उनका आसान कैच लपका । नये बल्लेबाज डैन लॉरेंस को बुमराह ने पगबाधा आउट किया । भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आठवें ही ओवर में अश्विन को गेंद सौंप दी । सलामी बल्लेबाज सिब्ले और बर्न्स ने पहले घंटे संभलकर खेला ।