Highlightsरोहित शर्मा से अर्चना पूरन सिंह ने एक सवाल पूछा उन्होंने पूछा कि "टीम इंडिया का गजनी कौन है?"इस सवाल पर रोहित के साथी खिलाड़ी हंस पड़े
'The Great Indian Kapil Show: भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा टी20 विश्व कप टीम के कुछ साथियों के साथ हाल ही में नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सीजन 2 के एक एपिसोड में नजर आए। एपिसोड के एक प्रोमो का एक वीडियो सामने आया है। इसमें रोहित से एक ऐसा सवाल पूछा गया, जिसमें उनकी भूलने की आदत पर मज़ाकिया अंदाज़ में निशाना साधा गया। । प्रोमो में सूर्यकुमार यादव भी दिखाई दे रहे हैं। इस साल जून में विश्व कप जीत के बाद रोहित शर्मा में टी20 से संन्यास ले लिया था जिसके बाद अब टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं।
रोहित से पूछा- टीम इंडिया का गजनी कौन है?
सोशल मीडिया पर प्रोमो क्लिप में रोहित शर्मा से अर्चना पूरन सिंह ने एक सवाल पूछा। उन्होंने पूछा कि "टीम इंडिया का गजनी कौन है?" इस सवाल पर रोहित के साथी खिलाड़ी हंस पड़े। हालांकि कप्तान ने मजेदार जवाब दिया और कहा कि 'यह असली टाइटल है मेरा।" इस जवाब पर दर्शक हंस पड़े।
बता दें कि 'गजनी' बॉलीवुड की उन फिल्मों में से एक है, जिसमें नायक को भूलने की बीमारी होती है। र्चना ने मजाकिया अंदाज में रोहित के भुलक्कड़ स्वभाव को सुपर स्टार आमिर खान द्वारा निभाए गए फिल्म के किरदार से जोड़ा।
दरअसल रोहित शर्मा के साथी खिलाड़ी कई बार ऐसे किस्से सुना चुके हैं। रोहित अक्सर अपना फोन, आईपैड, वॉलेट और यहां तक कि पासपोर्ट भी भूल जाते हैं। शो में रोहित और सूर्या के साथ अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे और अक्षर पटेल ने भी हिस्सा लिया।
रोहित शर्मा के भूलने के किस्से
रोहित शर्मा एक बार अपनी वेडिंग रिंग होटल के कमरे में भूल गए थे। जब वे एयरपोर्ट जा रहे थे, तो उमेश यादव ने उन्हें याद दिलाया। फिर होटल में फोन करके रिंग वापस मंगाई गई।
रोहित शर्मा ने एक बार इंग्लैंड दौरे के लिए दिल्ली से निकलते समय अपना पासपोर्ट भूल गए थे। टीम को दिल्ली में इकट्ठा होने के लिए कहा गया था, लेकिन रोहित शर्मा बिना पासपोर्ट के ही मुंबई से आ गए थे।
एशिया कप के लिए कोलंबो गए रोहित शर्मा अपना पासपोर्ट होटल में ही भूल गए थे। टीम बस से एयरपोर्ट के लिए रवाना होने वाली थी, तभी इस बात का पता चला कि पासपोर्ट तो होटल में ही रह गया है।
रोहित शर्मा एक बार न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ वनडे मैच के दौरान टॉस जीतने के बाद अपना तय किया हुआ फ़ैसला ही भूल गए थे।