रोहित ने युजवेंद्र चहल को मजेदार अंदाज में दी सगाई की बधाई, फनी मीम से कर दिया ट्रोल

Rohit trolls Chahal: टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने मजेदार पोस्ट के जरिए युजवेंद्र चहल को सगाई की बधाई देते हुए ट्रोल कर दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 9, 2020 12:03 IST

Open in App
ठळक मुद्देयुजवेंद्र चहल ने यूट्यूबर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से शनिवार को किया था सगाई का ऐलानरोहित शर्मा ने चहल को सगाई की बधाई देते हुए मजेदार पोस्ट से कर दिया ट्रोल

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने रविवार को यूट्यूबर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से सगाई का ऐलान किया। इस कपल ने अपनी सगाई की खबर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए फैंस के साथ साझा की। इन दोनों को सोशल मीडिया खूब बधाइयां मिलीं। कोरोना लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया में काफी ऐक्टिव रहे चहल की सगाई की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया।

टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने भी चहल की सगाई पर उन्हें ट्विटर पर एक मजेदार पोस्ट के जरिए बधाई दी। चहल और रोहित की मैदान के अंदर और बाहर अच्छी दोस्ती है और दोनों अक्सर सोशल मीडिया में मजेदार अंदाज में भिड़ते रहते हैं।

रोहित ने सगाई की बधाई देते हुए चहल को किया ट्रोल

रोहित ने एक फनी मीम के जरिए चहल को सगाई की बधाई देते हुए ट्रोल कर दिया। 

रोहित द्वारा शेयर मीम में लिखा है, 'युवा के साथ आईपीएल 2050 में युजवेंद्र चहल।' इस मीम में एक बूढ़ा आदमी एक युवा आरसीबी फैन के साथ दिखाई दे रहा है। बूढ़े आदमी का चेहरा चहल से मिलता-जुलता लग रहा है। इस मीम को शेयर करते हुए रोहित ने लिखा, 'भाई आपको सगाई की बधाई।'

ये पहली बार नहीं है जब रोहित शर्मा ने चहल को ट्रोल किया है। इससे पहले पिछले महीने चहल के 30वें जन्मदिन पर उन्हें विश करते हुए रोहित ने उन्हें 'राष्ट्रीय संपदा' बताया था। रोहित और चहल जल्द ही अपनी-अपनी आईपीएल टीमों के लिए ऐक्शन में नजर आएंगे। 

आईपीएल 2020 का सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में आयोजित होगा। बीसीसीआई ने देश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए ये फैसला किया है।  

टॅग्स :रोहित शर्मायुजवेंद्र चहल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या