ऋषभ पंत की 'ज्यादा' आलोचना पर भड़के रोहित शर्मा, कहा, 'मीडिया को कुछ भी लिखने से पहले सोचना चाहिए'

Rohit Sharma: स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की ज्यादा आलोचना को लेकर मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए लिखा है कि मीडिया को जिम्मेदारी दिखाते हुए कुछ भी लिखने से पहले सोचना चाहिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 8, 2020 09:35 AM2020-04-08T09:35:43+5:302020-04-08T09:35:43+5:30

Rohit Sharma Slams Media For Too Much scrutinising Rishabh Pant | ऋषभ पंत की 'ज्यादा' आलोचना पर भड़के रोहित शर्मा, कहा, 'मीडिया को कुछ भी लिखने से पहले सोचना चाहिए'

रोहित शर्मा ने मीडिया द्वारा पंत की ज्यादा आलोचना पर जताई नाराजगी

googleNewsNext
Highlightsमीडिया को कुछ भी लिखने से पहले समझदार होना चाहिए: रोहित शर्माफैंस को ट्रोलिंग से पहले सोचना चाहिए खिलाड़ी भी देते हैं अपना बेस्ट: रोहित

टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जरूरत से ज्यादा आकलन के लिए मीडिया की आलोचना की है। रोहित ने इंस्टाग्राम पर युवराज सिंह के साथ लाइव चैट के दौरान ये बात कही।

रोहित ने इस इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वह 5 या 6 युवाओं से बात करते हैं, जिनमें वह सबसे अधिक बात ऋषभ पंत के साथ करते हैं।

लेकिन रोहित मीडिया द्वारा पंत के प्रदर्शन का जरूरत से ज्यादा आकलन किए जाने पर नाखुशी जताई।

मीडिया द्वारा पंत की ज्यादा आलोचना पर रोहित ने जताई नाखुशी

रोहित ने कहा, 'मैं ऋषभ पंत से ज्यादा बात करता हूं, वह केवल 20-21 साल का है, वह इतना ज्यादा आकलन के घेरे में थे कि चिंतित हो गए।'

रोहित ने कहा, 'मीडिया सोचता है कि लिखना उनके काम का हिस्सा है लेकिन उन्हें कुछ भी लिखने से पहले समझदार होना चाहिए और सोचना चाहिए क्योंकि ये बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।' 

मुंबई इंडियंस के 32 वर्षीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि वह युवाओं से बात करते हैं और उन्हें सलाह देते हैं कि ऐसी आलोचनाएं और आकलन जब तक वह खेलेंगे उनकी जिंदगी का हिस्सा रहेंगे।   

टीम इंडिया के उपकप्तान ने साथ ही फैंस से भी निवेदन किया कि वह युवाओं के साथ इस तरह से पेश आए जिससे उनके आत्मविश्वास के स्तर को नुकसान न पहुंचे। उन्होंने क्रिकेटर्स के साथ छोड़ा धैर्य दिखाने की अपील की। 

रोहित ने कहा कि फैंस बस सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू कर देते हैं लेकिन वे ये नहीं समझते कि खिलाड़ी भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। 2019 वर्ल्ड कप में 5 शतक जड़ने वाले रोहित ने कहा कि टीम को खास तौर पर आने वाले महीनों में काफी सकारात्मकता की जरूरत होगी तो ऐसे में फैंस को उनको एक सकारात्मक माहौल पाने में मदद के लिए उनके साथ खड़ा होना चाहिए।

रोहित ने फैंस से कहा, 'आप लोग कहते हैं कि इस खिलाड़ी को बाहर करो क्योंकि वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा लेकिन कृपया ये भी समझिए कि वहां एक विपक्षी टीम भी है जो जीतने की कोशिश कर रही है। ये फैसला अधिकारी करेंगे, आप लोग क्रिकेट के खेल का लुत्फ उठाइए, हम हारते हैं, लेकिन आजकल हम हारने से ज्यादा जीतते हैं।'

रोहित ने साथ ही ये भी कहा कि वह युवाओं से बात करते हैं क्योंकि वह उन्हें दिशा दिखाना चाहते हैं और खुद की तरह करियर के शुरुआती 7-8 साल जाया करने से रोकना चाहते हैं।

रोहित ने कहा, 'मैं उन्हें बताता हूं कि अगर आप टीम में एक साल पहले आए हैं तो अनुभव हासिल करने के लिए इंतजार मत करिए और सीधे सीखना शुरू कीजिए, हर पारी को अपने जीवन की आखिरी पारी की तरह लीजिए।' 

Open in app