VIDEO: टीम को इंग्लैंड में छोड़ पत्नी और बेटी के साथ भारत लौटे रोहित शर्मा

सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के परिवार का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक कार में बेटी और पत्नी के साथ बैठे हैं। ये वीडियो मुंबई का है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 13, 2019 7:41 PM

Open in App

विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद टीम इंडिया खिताबी रेस से बाहर हो गई। समय पर टिकट का इंतजाम ना होने के चलते टीम 14 जुलाई तक इंग्लैंड में ही रहेगी, लेकिन रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका और बेटी समायरा के साथ अपने घर मुंबई लौट गए।

सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के परिवार का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक कार में बेटी और पत्नी के साथ बैठे हैं। ये वीडियो मुंबई का है।

रोहित ने इस विश्व कप में 9 मैचों की 9 पारियों में 5 शतक और 2 अर्धशतकों सहित कुल 648 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 81 का रहा। विश्व कप का फाइनल मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में 14 जुलाई को खेला जाना है।

प्रदर्शन पर एक नजर: रोहित शर्मा 27 टेस्ट की 47 पारियों में 7 बार नाबाद रहते 1585 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 215 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 32 बार नाबाद रहते हुए रोहित 8658 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में रोहित 27 शतक, 3 दोहरे शतक और 42 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय टी20 के 94 मुकाबलों में वह 2331 रन बना चुके हैं। आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने 188 मैचों में 1 शतक और 36 अर्धशतकों की मदद से 4898 रन बनाए हैं।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपरोहित शर्माटीम इंडियाभारतीय क्रिकेट टीमबीसीसीआईइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या