T20 World Cup 2024: 9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान का मैच, जानिए कहां से मिलेगी ऑनलाइन टिकट

T20 World Cup 2024: भारत का पाकिस्तान से टी20 विश्व कप में 9 जून को आमने सामने होगा। विश्व कप शेड्यूल आ चुका है और शेड्यूल के अनुसार, भारत 9 जून को न्यूयॉर्क में पाकिस्तान से भिड़ेगा।

By धीरज मिश्रा | Published: February 5, 2024 03:20 PM2024-02-05T15:20:04+5:302024-02-05T15:23:33+5:30

india vs pakistan T20 World Cup 2024 match on 9 june know how to book tickets | T20 World Cup 2024: 9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान का मैच, जानिए कहां से मिलेगी ऑनलाइन टिकट

फाइल फोटो

googleNewsNext
HighlightsT20 World Cup 2024: 5 जून को भारत बनाम आयरलैंड का मैच T20 World Cup 2024: 9 जून को पाकिस्तान से भारत का मुकाबला T20 World Cup 2024: 15 जून को भारत बनाम कनाडा

T20 World Cup 2024: भारत का पाकिस्तान से टी20 विश्व कप में 9 जून को आमने सामने होगा। विश्व कप शेड्यूल आ चुका है और शेड्यूल के अनुसार, भारत 9 जून को न्यूयॉर्क में पाकिस्तान से भिड़ेगा। वहीं, क्रिकेट प्रशंसक अभी से ही ऑनलाइन मोड में टिकट भी बुक कर रहे हैं। चलिए जानते हैं कि विश्व कप में भारत पाक के अलावा दूसरे देशों के साथ भारत का मुकाबला कब होना है और कैसे ऑनलाइन मोड में टिकट बुक कर सकते हैं।

यहां बताते चले कि  टी20 विश्व कप के शेड्यूल के अनुसार, भारत का पहला मुकाबला 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ होगा। विश्व कप के लिए टीमों को 4 भागों में बांटा गया है। पहले भाग में टीम भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए।

वहीं दूसरे भाग की टीम में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान। भाग सी में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी। भाग डी में दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार टी20 विश्व कप 2024 के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। 1 जून से 29 जून तक चलने वाले इस विश्व कप को नौ शहरों में आयोजित किया जाएगा। जिसमें 55 मैच खेले जाएंगे। यूएसए में तीन और कैरेबियन में छह स्थानों पर मैच आयोजित किए जाएंगे। 

कैसे करें टिकट बुक

टी20 विश्व कप 2024 की टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Tickets.t20worldcup.com पर जाएं। इसके बाद 
साइन इन करें। जिस मैच का टिकट चाहिए उसका विकल्प चुने। 

भारत के मैच का शेड्यूल

5 जून को भारत बनाम आयरलैंड, 9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान, 12 जून को यूएसए बनाम भारत और 15 जून को भारत बनाम कनाडा 

Open in app