रोहित ने धवन को लेकर किया खुलासा, बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान अचानक गाना गाकर बल्लेबाज को था चौंकाया

Rohit Sharma, Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने खुलासा किया है कि कैसे 2015 के बांग्लादेश दौरे पर शिखर धवन एक मैच के दौरान अचानक गाने लगे थे

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: June 6, 2020 11:07 IST

Open in App
ठळक मुद्देरोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी सफेद गेंद क्रिकेट की सबसे कामयाब ओपनिंग जोड़ियों में से हैरोहित ने बताया कि धवन ने 2015 के बांग्लादेश दौरे पर एक मैच में गाना गाकर बल्लेबाज को चौंका दिया था

सीमित ओवर क्रिकेट में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने हाल के वर्षों में खुद को सबसे बेहतरीन ओपनिंग जोड़ियों में से एक साबित किया है। ये दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ सालों के दौरान टीम इंडिया की कई यादगार जीतों की वजह बने हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी न केवल मैदान पर हिट है बल्कि मैदान के बाहर भी उनकी खूब बनती हैं।

बीसीसीआई ने ओपनर मयंक अग्रवाल द्वारा इन दोनों की बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित और धवन के कई मुद्दों पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं, जो वाकई बेहद मजेदार है।

रोहित ने बताया मैच में अचानक ही धवन के गाना गाने का किस्सा

मयंक अग्रवाल के मजेदार सेशन 'ओपन नेट्स विद मयंक' में रोहित और धवन ने कई बातें साझा कीं। रोहित ने इस दौरान 2015 के बांग्लादेश दौरे से जुड़ा धवन का एक मजेदार किस्सा साझा किया। रोहित ने बताया कि धवन स्लिप में उनके साथ फील्डिंग करते हुए अचानक गाने लगे थे। 

रोहित ने कहा, 'हम 2015 में बांग्लादेश में खेल रहे थे और मैं पहली स्लिप और धवन तीसरे स्लिप में खड़े थे। अचानक ही वह तेज आवाज में गाना गाने लगे। गेंदबाज पहले ही रन अप ले चुका था, उस समय बैटिंग कर रहे तमीम इकबाल हैरान रह गए (धवन के गाने से)। वह समझ ही नहीं पाए कि आवाज कहां से आ रही है।'

हिटमैन ने मयंक से कहा, 'अभी ये भले ही उतना मजेदार नहीं लग रहा हो लेकिन ये मैदान पर हुआ था और हम अपनी हंसी नहीं रोक पााए थे। ये बहुत मजेदार था।'

लॉकडाउन के दौरान जब दुनिया भर में क्रिकेट गतिविधियां ठप हैं तो क्रिकेटर्स फैंस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़ रहे हैं। धवन और रोहित दोनों ही इस दौरान कई सोशल मीडिया लाइव सेशन और इंटरव्यू का हिस्सा रह चुके हैं।

टॅग्स :रोहित शर्माशिखर धवनभारतीय क्रिकेट टीमतमीम इकबाल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या