रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में पूरे किए 1500 रन, कोहली के क्लब में हुए शामिल

रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 1500 रन पूरे करने वाले कोहली के बाद बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 20, 2017 20:00 IST

Open in App

टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ कटक में पहले टी20 में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित ने इस मैच में 15 रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1500 रन पूरे किए और ये रिकॉर्ड बनाने वाले कोहली के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। 

रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में 1500 रन पूरे कर बनाया रिकॉर्डरोहित शर्मा 17 रन बनाकर पांचवें ओवर की आखिर गेंद पर मैथ्यूज की गेंद पर आउट हुए। लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने अपने 69वें इंटरनेशनल टी20 मैच में ये उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अब तक भारत के लिए टी20 क्रिकेट में 12 अर्धशतक और एक शतक बनाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 106 रन है। रोहित टी20 इंटरनेशनल में 1500 रन बनाने वाले कोहली के बाद दूसरे भारतीय और दुनिया के 14वें बल्लेबाज बन गए हैं।

भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं।  उन्होंने अब तक 55 टी20 इंटरनेशनल में 52.86 की औसत से 18 अर्धशतकों की मदद से 1956 रन बनाए हैं। हालांकि कोहली ने अभी तक इस फॉर्मेट में भारत के लिए कोई शतक नहीं बनाया है। 

कोहली टी20 इंटरनेशनल टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकमल के बाद दूसरे नंबर पर हैं। मैकलम ने 70 टी20 इंटरनेशनल 2140 रन बनाए हैं।  

टॅग्स :रोहित शर्माभारत vs श्रीलंका पहला टी20भारत vs श्रीलंका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या