विराट कोहली छोड़ेंगे कप्तानी! रोहित शर्मा को मिल सकती है वनडे और टी20 टीम की जिम्मेदारी, ये है वजह

विराट कोहली जल्द ही टी20 और वनडे टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी जिम्मेदारी रोहित शर्मा को मिल सकती है।

By विनीत कुमार | Updated: September 13, 2021 08:36 IST2021-09-13T08:31:39+5:302021-09-13T08:36:54+5:30

Rohit Sharma may replace Virat Kohli as team India Captain in one day and T20 | विराट कोहली छोड़ेंगे कप्तानी! रोहित शर्मा को मिल सकती है वनडे और टी20 टीम की जिम्मेदारी, ये है वजह

टी20 और वनडे टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं विराट कोहली! (फाइल फोटो)

Highlightsटी20 वर्ल्ड कप के बाद वनडे और टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं विराट कोहली।विराच कोहली की जगह रोहित शर्मा को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।सूत्रों के अनुसार विराट कोहली एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं।

मुंबई भारतीय क्रिकेट में फैंस को जल्द बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार विराट कोहली आने वाले दिनों में वनडे और टी20 की कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं। कोहली इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद सीमित ओवरों कप्तानी पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार कोहली के इस्तीफा देने के बाद सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए जिम्मेदारी रोहित शर्मा ये को सौंपी जा सकती है। 32 साल के कोहली फिलहाल टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में कप्तानी करते हैं और भारत के सफलतम कप्तानों में शुमार हैं।

रिपोर्ट के अनुसार कोहली की इस संबंध में रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन से पिछले कुछ महीनों से लगातार बातचीत चल रही है। सूत्रों के अनुसार कोहली टी20 और वनडे टीम की जिम्मेदारी सौंपकर अपने बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं।

'कोहली खुद करेंगे कप्तानी को लेकर बड़ी घोषणा' 

सूत्रों के अनुसार, विराट कोहली खुद ये घोषणा करेंगे। वे सोच रहे हैं कि उन्हें फिर से अपनी बैटिंग पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और वो करना चाहिए जो वे हमेशा से रहे हैं, विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज।'

कोहली ने अब तक 95 एकदिवसीय मैचों में भारत का नेतृत्व किया है। इसमें 27 हार और 65 जीत के साथ उनका जीत प्रतिशत 70.43 का रहा है। कोहली ने अब तक 45 T20 मैचों में भी भारत का नेतृत्व किया है। इसमें टीम इंडिया को 14 बार हार मिली है जबकि 27 बार टीम विजयी रही है।

दूसरी ओर रोहित शर्मा ने एकदिवसीय मैचों में 10 बार भारत का नेतृत्व किया और दो बार हारते हुए आठ मौकों पर जीत हासिल की है। रोहित शर्मा ने T20 में 19 बार कप्तानी की है। इसमें भारत को 15 में जीत मिली है जबकि चार मैच टीम इंडिया हारी है।

कोहली की कप्तानी की सबसे बड़ी चुनौती ये रही है कि उनके नेतृत्व में टीम इंडिया कभी कोई बडा आईसीसी टूर्नामेंट अभी तक नहीं जीत सकी है। हाल ही में जून में भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट  चैंपियनशिप के फाइनल में भी हार मिली थी।

Open in app