जोस बटलर हुए रोहित की बैटिंग के कायल, कहा, 'उनकी बैटिंग और बिना प्रयास विरोधी टीमों को पस्त करने का तरीका पसंद'

Jos Buttler hails Rohit Sharma: इंग्लैंड के जोस बटलर ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए उन्हें एक शानदार बल्लेबाज बताया है, जो बेहतरीन शॉट खेल सकते हैं

By भाषा | Published: April 15, 2020 12:56 PM

Open in App
ठळक मुद्देअगर रोहित जम जाते हैं तो बड़ी पारियां खेलते हैं: बटलर रोहित के पास शॉर्ट पिच गेदों पर बड़े शॉट खेलने की क्षमता: बटलर

नई दिल्ली: इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने रोहित शर्मा की तारीफों के पुल बांधते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज को बेहतरीन खिलाड़ी करार दिया है जो बिना अधिक प्रयास किए बड़े शतक जमाकर विरोधी टीम को पस्त कर सकता है। राजस्थान रायल्स के पेज पर बटलर ने ‘इंस्टाग्राम लाइव’ सत्र के दौरान कहा, ‘‘मुझे लगता है कि रोहित शर्मा बेहतरीन खिलाड़ी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी में सरलता। भारत के काफी खिलाड़ियों के पास यह शानदार शैली है। वह लंबे समय से शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। मुझे उनकी बल्लेबाजी और बिना किसी प्रयास के लोगों को पस्त करने का उनका तरीका पसंद है।’’

रोहित को सीमित ओवरों के प्रारूप के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माना जाता है और वह आईसीसी एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर हैं। मुंबई का यह बल्लेबाज दुनिया का एकमात्र बल्लेबाज है जिसने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़े हैं।

रोहित ने 2019 विश्व कप में पांच शतक जड़कर विश्व कप मैचों में सर्वाधिक शतक के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी और वह 648 रन के साथ टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर रहे थे। आईपीएल 2016 और 2017 में रोहित के साथ मुंबई इंडियन्स के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहे बटलर ने कहा, ‘‘रोहित के साथ मैंने जो चीजें देखी हैं उनमें से एक यह है कि अगर वह जम जाते हैं तो बड़ी पारियां खेलते हैं और मैच को काफी प्रभावित करते हैं। पिछले साल विश्व कप में उन्होंने चार-पांच शतक जड़े थे।’’

बटलर का मानना है कि भारतीय खिलाड़ी अब उछाल लेती गेंदों से निपटने के लिए बेहतर स्थिति में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कुछ साल पहले लोग भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ शॉर्ट पिच गेंदों का इस्तेमाल करते थे लेकिन रोहित उन पर बड़े शॉट खेलते हैं। इसके बाद आप फुल लेंथ की गेंदबाजी करते हो और वह उसे भी मैदान के बाहर भेज देते हैं।’’ 

टॅग्स :जोस बटलररोहित शर्मामुंबई इंडियंसआईपीएल 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या