भारतीय टेस्ट एकादश में जगह बनाने के लिए रोहित को करना होगा इंतजार: गौतम गंभीर

गंभीर ने कहा, ‘‘रोहित को मौके का इंतजार करना होगा। रहाणे अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और विहारी भी। उसे इंतजार करना होगा और मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन भी।’’

By भाषा | Published: August 29, 2019 11:18 PM

Open in App
ठळक मुद्देगंभीर का मानना है कि रहाणे-हनुमा विहारी के फॉर्म को देखते हुए रोहित को टेस्ट एकादश में जगह बनाने के लिए इंतजार करना होगा।अजिंक्य रहाणे ने 81 और 102 रन की पारी खेली, जबकि हनुमा विहारी ने 32 और 93 रन बनाए और जीत में अहम भूमिका निभाई।

नई दिल्ली, 29 अगस्त। पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी के शानदार फॉर्म को देखते हुए रोहित शर्मा को भारतीय टेस्ट एकादश में जगह बनाने के लिए अभी इंतजार करना होगा। वनडे टीम के उपकप्तान रोहित वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। उन्हें पहले टेस्ट में नहीं चुना गया, जिसमें रहाणे और विहारी ने अच्छा प्रदर्शन किया।

गंभीर ने कहा, ‘‘रोहित को मौके का इंतजार करना होगा। रहाणे अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और विहारी भी। उसे इंतजार करना होगा और मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन भी।’’

रहाणे ने 81 और 102 रन की पारी खेली, जबकि विहारी ने 32 और 93 रन बनाए। गंभीर ने कहा, ‘‘मैं रहाणे के प्रदर्शन से हैरान नहीं हूं। उसके और टीम के लिए यह प्रदर्शन जरूरी था और जीत में उसने अहम भूमिका निभाई।’’

ऋषभ पंत विकेटकीपिंग में भारत की पहली पसंद है जबकि रिद्धिमान साहा चोट के बाद टीम में लौटे हैं। गंभीर का मानना है कि रिद्धिमान साहा को भी इंतजार करना होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘पंत जैसा बल्लेबाज 45 की औसत से रन बना रहा है और इंग्लैंड तथा ऑस्ट्रेलिया में शतक बना चुका है। उसे टेस्ट क्रिकेट में अंतिम एकादश में होना चाहिए। साहा को मौके का इंतजार करना होगा।’’

टॅग्स :गौतम गंभीररोहित शर्माहनुमा विहारीअजिंक्य रहाणे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या