मोहाली में शानदार दोहरा शतक जड़ने वाले टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा आईसीसी रैंकिंग में दो स्थानों की छलांग लगाते हुए टॉप-5 में पहुंच गए हैं। मोहाली में दोहरा शतक लगाने के बाद रोहित ने 825 अंकों के साथ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल कर ली है। इससे पहले उन्होंने फरवरी 2016 में तीसरे स्थान पर पहुंचते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की थी। रोहित की कप्तानी में भारत ने रविवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया।
रोहित के ओपनिंग साझेदार शिखर धवन को भी एक स्थान का फायदा हुआ और वह 14वें स्थान पर पहुंच गए। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 168 रन बनाकर धवन मैन ऑफ द सीरीज रहे और उन्होंने विशाखापट्टनम में खेले गए आखिरी वनडे में 100 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपना 12वां शतक ठोका।
गेंदबाजी में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 6 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल 23 स्थानों की छलांग लगाते हुए 28वें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव 16 स्थानों की बढ़त के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ 56वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। वहीं हार्दिक पंड्या भी 10 स्थानों की छलांग लगाते हुए 45वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
वहीं श्रीलंका की तरफ से उपुल थरंगा 15 स्थान की छलांग लगाते हुए 36वें नंबर पर पहुंच गए। निरोशन डिकवेला सात स्थानों की छलांग लगाते हुए 37वें नंबर पर जा पहुंचे हैं।
टीमों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ और अब भी दक्षिण अफ्रीका 121 अंकों के साथ रैंक में टॉप पर बरकरार है जबकि भारत अभी भी दूसरे नंबर पर है हालांकि उसे एक अंक का नुकसान हुआ है और उसके अब 119 अंक हैं। श्रीलंका की टीम एक अंक के नुकसान के साथ बांग्लादेश से नीचे आठवें नंबर पर है।