रोहित शर्मा ने वनडे में सलामी बल्लेबाज के रूप में पूरे किए दस साल, कभी टीम में जगह पर उठते थे सवाल, देखें आंकड़े

अगर वनडे में सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा के आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 55.93 की औसत से 7663 रन बनाए हैं। सलामी बल्लेबाज के रूप में एकदिवसीय क्रिकेट में रोहित का स्ट्राइक रेट 92.71 का रहा है।

By शिवेंद्र राय | Published: January 24, 2023 10:07 AM

Open in App
ठळक मुद्देवनडे में बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित ने पूरे किए 10 सालमोहाली के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 83 रन की पारी खेली थीवनडे में सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित 7663 रन बना चुके हैं

नई दिल्ली: 23 जनवरी 2013, यही वो तारीख थी जब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा पहली बार वनडे में बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे थे। हालांकि तब न तो रोहित भारतीय टीम के कैप्टन थे न ही उन्हें हिटमैन का तमगा मिला था।

पहली बार सलामी बल्लेबाज को रूप में मैदान पर उतरे रोहित शर्मा ने मोहाली के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 83 रन की पारी खेली थी। इस पारी से रोहित का क्रिकेट की पिच पर नया जन्म हुआ। इससे पहले रोहित शर्मा के क्रिकेट मे आंकड़े कुछ खास नहीं थे और प्रतिभावान होने के बावजूद क्रिकेट पंडित उनके करियर पर सवाल उठा रहे थे। लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में एक बार जब पारी की शुरुआत की उसके बाद से हिटमैन ने पीछे मुड़ के नहीं देखा। 

रोहित शर्मा के नाम आज की तारीख में 240 वनडे मैचों में 48.65 की औसत से 9681 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 29 शतक और 48 अर्द्धशतक जड़े। वनडे में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले रोहित दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं। अगर वनडे में सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा के आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 55.93 की औसत से 7663 रन बनाए हैं। सलामी बल्लेबाज के रूप में एकदिवसीय क्रिकेट में रोहित का स्ट्राइक रेट 92.71 का रहा है।

रोहित शर्मा के बारे में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ का कहना है, रोहित ने पिछले 15 वर्षों में जो किया है, वह भारतीय क्रिकेट के लिए एक बेंचमार्क है। मुझे याद है जब उन्होंने पहली बार 17 या 18 साल की उम्र में उन्हें देखा था। आईसीसी टूर्नामेंटों में उनका प्रदर्शन और बड़े रन बनाने की उनकी क्षमता उन्हें महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल करती है।

रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 में तमाम कोशिशों के बावजूद फाइनल तक नहीं पहुंची थी। इस साल के अंत तक वनडे विश्वकप होना है और माना जा रहा है कि कप्तान के रूप में रोहित शर्मा का ये आखिरी टूर्नामेंट होगा। रोहित और भारतीय टीम किसी भी कीमत पर ये टूर्नामेंट जीतना चाहेगी। वनडे विश्व कप 2023 भारत में ही होना है इसलिए टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है।

टॅग्स :रोहित शर्माभारतीय क्रिकेट टीमMahendra Singh Dhoniभारत vs न्यूजीलैंड
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या