रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को इंदौर टी20 में महज 35 गेंदों में शतक जड़ते हुए सबसे तेज शतक की बराबरी कर ली। इससे पहले इसी साल अक्टूबर में डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ महज 35 गेंदों में शतक जड़ा था। रोहित ने अपना शतक 35 गेंदों में 8 छक्कों और 11 चौकों की मदद से पूरा किया और 43 गेंदों में 12 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 118 रन बनाकर नाबाद रहे।
रोहित ने दूसरे टी20 में लगाई रिकॉर्डों की झड़ी
इसके साथ ही वह टी20 में शतक जड़ने वाले और दो इंटरनेशनल टी20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। यही नहीं रोहित टी20 इंटरनेशल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
तोड़ा एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड
रोहित ने इस मैच में 10 छक्के जड़ते हुए 2017 में सभी फॉर्मेट में अपने छक्कों की संख्या 64 तक पहुंचा दी और वह एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले 2015 में दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 63 छक्के जड़े थे।
भारत ने रोहित की इस जोरदार पारी की बदौलत दूसरे टी20 में 20 ओवर में 5 विकेट पर 260 रन का स्कोर खड़ा करते हुए अपना सबसे बड़ा टी20 स्कोर बनाया। इसके बाद श्रीलंका को 172 के स्कोर पर रोकते हुए भारत ने ये मैच 88 रन से जीत लिया और तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। आइए जानें रोहित से पहले किन बल्लेबाजों के नाम रहा है टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्डः
टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले 10 बल्लेबाजरोहित शर्माः 35 गेंदों पर vs श्रीलंका, 2017डेविड मिलर: 35 गेंदों पर vs बांग्लादेश, 2017रिचर्ड लेवी: 45 गेंदों पर vs न्यूजीलैंड, 2012फाफ डु प्लेसिस: 46 गेंदों पर vs वेस्टइंडीज, 2015केएल राहुलः 46 गेंदों पर vs वेस्टइंडीज, 2016एरॉन फिंच: 47 गेंदों पर vs इंग्लैंड, 2013क्रिस गेलः 47 गेंदों पर vs इंग्लैंड, 2016इविन लुइस: 48 गेंदों पर vs भारत, 2016ग्लेन मैक्सेवल: 49 गेंदों पर vs श्रीलंका, 2016क्रिस गेल: 50 गेंदों पर vs दक्षिण अफ्रीका 2007