फिर चला रोहित-धवन का बल्ला, आयरलैंड के खिलाफ तूफानी साझेदारी से बनाया नया रिकॉर्ड

Rohit Sharma and Shikhar Dhawan: रोहित शर्मा और शिखर धवन ने आयरलैंड के खिलाफ अपनी बैटिंग से रचा नया इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 28, 2018 11:21 AM

Open in App

डबलिन, 29 जून: आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में रोहित शर्मा और शिखर धवन का बल्ला जमकर बोला। इन दोनों ने ही तूफानी अर्धशतक ठोके और पहले विकेट के लिए 160 रन की जोरदार साझेदारी की। रोहित ने जहां 97 रन की तूफानी पारी खेली तो वहीं धवन ने 74 रन की लाजवाब पारी खेली। 

रोहित-धवन की जोड़ी ने अपने नाम किया नया रिकॉर्ड

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को इन दोनों ने जोरदार शुरुआत दिलाई और 16 ओवर में 160 रन जोड़ दिए। अपनी इस दमदार साझेदारी की बदौलत इन दोनों ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

रोहित-धवन की जोड़ी टी20 इंटरनेशनल में दो बार 150 रने से ज्यादा की साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन गई है। 

वहीं रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में तीन बार 150 रन से ज्यादा की साझेदारी में शामिल होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज गए। रोहित ने इन तीन साझेदारियों में से दो धवन के साथ और एक केएल राहुल के साथ की है।

पढ़ें: IND Vs IRE T20: रोहित-कुलदीप का कमाल, आयरलैंड के खिलाफ भारत की 76 रनों से आसान जीत

रोहित शर्मा ने इस मैच में 61 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 97 रन की जोरदार पारी खेली। वहीं शिखर धवन ने 45 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 74 रन की तेज पारी खेली। रोहित भारतीय पारी के आखिरी ओवर में आउट हुए और अपने शतक से चूक गए। 

पढ़ें: कुलदीप यादव की फिरकी का कमाल, आयरलैंड के खिलाफ 4 विकेट झटककर रचा नया इतिहास

इन दोनों की दमदार बैटिंग की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 208 रन बनाए और जवाब में आयरलैंड को 20 ओवर में 9 विकेट पर 132 के स्कोर पर रोकते हुए मैच 76 रन से जीत लिया।  

टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

165- रोहित और केएल राहुल v श्रीलंका, 2017160- रोहित और धवन v आयरलैंड, 2018158- रोहित और धवन v न्यूजीलैंड, 2017138- रोहित और विराट कोहली v दक्षिण अफ्रीका, 2015 

टॅग्स :रोहित शर्माशिखर धवनटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या