श्रीलंका के खिलाफ निदाहास ट्रॉफी के पहले टी20 मैच में बिना खाता खोले आउट होते ही रोहित शर्मा ने अपने बनाए अनचाहे रिकॉर्ड में एक और बढ़ोतरी कर ली है। रोहित शर्मा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा बार बिना खाता खोले आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। दरअसल, यह रिकॉर्ड उन्हीं के नाम पहले भी था और इस बार इसमें उन्होंने बढ़ोतरी की है। वह अंतर्राष्ट्रीय टी20 में खेले 68 इनिंग्स में पांचवीं बार शून्य पर आउट हुए हैं।
वैसे भी श्रीलंका में रोहित का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने श्रीलंका में खेले 9 मैचों की 7 पारियों में केवल 95 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक हाफ सेंचुरी निकली है।
शून्य पर सबसे ज्यादा आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज
रोहित शर्मा ने अनचाहे रिकॉर्ड में आशीष नेहरा और यूसुफ पठान को पीछे छोड़ा है। नेहरा और पठान टी20 इंटरनेशनल में तीन बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं। वहीं गौतम गंभीर भी टी20 में दो बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं।
बता दें कि पिछले ही साल रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि, वह पारी उन्होंने इंदौर में खेली थी। वैसे बताते चलें कि रोहित शर्मा के नाम टी20 में फिलहाल सबसे ज्यादा छक्के (64) लगाने का भी रिकॉर्ड है।