पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने छेड़ी नई बहस: 'वनडे-टी20 में कोहली से बेहतर बल्लेबाज हैं रोहित'

चयन समित के पूर्व प्रमुख संदीप पाटिल ने कहा है कि वनडे-टी20 में कोहली से बेहतर बल्लेबाज हैं रोहित

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 26, 2017 6:11 PM

Open in App

विराट कोहली के फैंस भले ही उन्हें निर्विवाद रूप से दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मानते हों लेकिन एक पूर्व क्रिकेटर और चयनकर्ता ने कहा है कि कोहली वनडे-टी20 में टीम इंडिया के बेस्ट बल्लेबाज नहीं हैं बल्कि रोहित शर्मा छोटे फॉर्मेट में उनसे कहीं बेहतर हैं। 

विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियम्सन में से दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज कौन है की बहस अभी थमी भी नहीं थी कि पूर्व क्रिकेटर और चयन समति के प्रमुख रहे संदीप पाटिल ने अलग ही बहस छेड़ दी है। पाटिल ने कहा है कि रोहित शर्मा वनडे और टी20 में कोहली से बेहतर बल्लेबाज हैं। पाटिल ने कहा कि हालांकि कोहली टेस्ट में भारत के नंबर एक बल्लेबाज हैं लेकिन वनडे और टी20 में रोहित शर्मा उनसे आगे हैं। 

'वनडे-टी20 में कोहली से बेहतर हैं रोहित'

पाटिल ने एबीपी न्यूज से कहा, 'विराट कोहली के फैंस भले ही इसे पसंद न करें लेकिन मुझे कहना पड़ेगा कि रोहित शर्मा वर्तमान में बेहतर बल्लेबाज हैं।' पाटिल ने कहा, 'विराट एक महान बल्लेबाज हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है। वह भारत के बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज हैं लेकिन जब सीमित ओवर के क्रिकेट की बात आती है तो रोहित उनसे आगे हैं।'

कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित ने वनडे और टी20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ शानदार अंदाज में कप्तानी की और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए ये दोनों सीरीज टीम इंडिया के नाम कराई। रोहित ने मोहाली वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 208 रन की नाबाद पारी खेलते हुए वनडे में अपनी तीसरी डबल सेंचुरी ठोकी। इसके बाद टी20 सीरीज में इंदौर में खेले गए दूसरे मैच में रोहित ने 35 गेंदों में शतक ठोकते हुए सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक की बराबरी कर ली।   

पाटिल ने कहा, 'मुझे यकीन है कि ब्रेक से वापस आने के बाद कोहली दक्षिण अफ्रीका में ढेरों रन बनाएंगे लेकिन अगर हम इस साल सीमित ओवरों की क्रिकेट की बात करें तो रोहित अविश्वसनीय रहे हैं। लोग कह सकते हैं कि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ज्यादा मैच खेले लेकिन विराट ने भी यही किया। फिर चाहे वह एक बल्लेबाज के तौर पर हो या कप्तान के तौर पर रोहित ने साबित किया है कि वर्तमान में वह सर्वश्रेष्ठ हैं।'

आंकड़ों में रोहित से आगे हैं कोहलीपाटिल का दावा अपनी जगह है लेकिन 2017 में आंकड़ों पर नजर दौड़ाने पर कोहली वनडे और टी20 में रोहित शर्मा पर भारी पड़ते हैं। कोहली ने इस साल वनडे में 26 मैचों में 1460 रन बनाए जबकि रोहित शर्मा ने 25 मैचों में 1293 रन बनाए। वनडे में इस साल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में कोहली पहले और रोहित दूसरे नंबर पर रहे। इस साल इन दोनों ने ही वनेड में 6-6 शतक जड़े। टी20 इंटरनेशन में भी कोहली इस साल 299 रन बनाकर छठे नंबर पर रहे जबकि रोहित 283 रन बनाकर लिस्ट में आठवें नंबर पर रहे।

टॅग्स :संदीप पाटिलरोहित शर्माविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या