Sachin Dhas ICC Under 19 World Cup 2024: मां का कुछ और मन था, पिता ने बना दिया क्रिकेटर, टीम इंडिया के छोटे 'कोहली' ने सेमीफाइनल में कमाल कर दिया

Sachin Dhas ICC Under 19 World Cup 2024: सचिन (96) ने कप्तान उदय सहारन (81) के साथ पांचवें विकेट के लिए 171 रन की शानदार साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी। उनकी इस पारी से भारत लगातार पांचवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 7, 2024 05:10 PM2024-02-07T17:10:12+5:302024-02-07T17:41:34+5:30

Sachin Dhas 10 number jersy ICC Under 19 World Cup 2024 kamal karte ho 95 balls 96 runs 1 six 11 fours Father wanted to become cricketer mother something else in mind Team India's little 'Kohli' performed amazingly in semi-finals | Sachin Dhas ICC Under 19 World Cup 2024: मां का कुछ और मन था, पिता ने बना दिया क्रिकेटर, टीम इंडिया के छोटे 'कोहली' ने सेमीफाइनल में कमाल कर दिया

photo-ani

googleNewsNext
Highlightsसचिन ने 100 से अधिक की स्ट्राइरेट से 294 रन बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जीत के लिए 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 32 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे।पिता के जब यहां आये थे तब उन्होंने भी आधी पिचों पर प्रशिक्षण लिया था।

Sachin Dhas ICC Under 19 World Cup 2024: सचिन धास ने सेमीफाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया और जीत दिलाकर टीम को 9वीं बार फाइनल में पहुंचाया। टीम इंडिया के छोटे 'विराट कोहली' ने धमाल मचा दी। धास की पुलिस अधिकारी मां नहीं चाहती थीं कि वह क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करें लेकिन उनके पिता जानते थे कि वह इस खेल के लिए ही बना है। दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप में महाराष्ट्र के बीड जिले का यह खिलाड़ी टीम के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक बनकर उभरा है। टीम में फिनिशर की भूमिका निभाने वाले सचिन ने 100 से अधिक की स्ट्राइरेट से 294 रन बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। विश्व कप के सेमीफाइनल में जीत के लिए 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 32 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन सचिन (96) ने कप्तान उदय सहारन (81) के साथ पांचवें विकेट के लिए 171 रन की शानदार साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी। उनकी इस पारी से भारत लगातार पांचवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा।

सचिन के करियर के शुरुआती दिनों में आकार देने वाले बीड के सबसे लोकप्रिय को में से एक शेख अजहर ने कहा, ‘हमारे पास यहां (बीड में) केवल आधी पिचें (लगभग 11 गज) हैं। सचिन साढ़े चार साल की उम्र में अपने पिता के जब यहां आये थे तब उन्होंने भी आधी पिचों पर प्रशिक्षण लिया था।’

इस खिलाड़ी का नाम महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से प्रेरित है और वह मैदान पर तेंदुलकर की तरह 10 नंबर के साथ जर्सी पहनते हैं। वह हालांकि विराट कोहली के प्रशंसक है। सचिन के पिता संजय ने कहा, ‘‘जब 2005 में उसका जन्म हुआ तो मैंने उनका नाम सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा क्योंकि मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक था, लेकिन वह विराट कोहली को भी बहुत पसंद करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ सचिन का कोई दोस्त नहीं है। मैं ही उसका दोस्त हूँ।  वह किसी शादी, किसी जन्मदिन में कहीं नहीं गया। मैंने ऐसा कुछ नहीं करने दिया जिससे उसका ध्यान क्रिकेट से हटे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ उसकी मां पुलिस में है तो वह बहुत अनुशासित है।’’ इस बीच संजय के पास बेटे की शानदार पारी के लिए बधाई देने के लिए लगातार फोन कॉल आ रहे थे।

सचिन की मां सुरेखा 2010 में महाराष्ट्र पुलिस से जुड़ी और वह अब सहायक पुलिस निरीक्षक के पद पर है। संजय ने कहा, ‘‘एक पुलिस अधिकारी के तौर पर उनके काम के घंटे तय नहीं हैं और वह कभी नहीं चाहती थीं कि सचिन का पूरा ध्यान क्रिकेट पर रहे। इस बात को लेकर बीच मतभेद थे लेकिन मैं जानता था कि मेरा बेटा क्रिकेटर ही बनेगा।’’

उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘‘धीरे-धीरे वह समझ गई और अब ड्यूटी के बीच में अपने फोन पर विश्व कप के मैच देखती है।’’ सचिन के अभ्यास के घंटों के बारे में पूछे जाने पर संजय ने कहा, ‘‘ वह सुबह चार घंटे और शाम को साढ़े तीन घंटे अभ्यास करता है, इसमें जिम का समय भी शामिल है। मुझे  कोच अजहर को श्रेय देना चाहिए। उनके बिना हमने यह दिन नहीं देखा होता।’’ 

Open in app