ICC Under 19 World Cup 2024: 32 रन पर चार विकेट गिरे, उदय और धास ने दक्षिण अफ्रीका को कूटा, जानें जीत के बाद सचिन ने क्या कहा...

ICC Under 19 World Cup 2024: हमारी योजना अंत तक बल्लेबाजी करने की थी। हमें पूरा भरोसा था कि हम जीत तक पहुंच सकते हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 7, 2024 04:25 PM2024-02-07T16:25:52+5:302024-02-07T16:27:08+5:30

ICC Under 19 World Cup 2024 Four wickets fell for 32 runs Uday and Dhaas defeated South Africa know what Sachin said after victory | ICC Under 19 World Cup 2024: 32 रन पर चार विकेट गिरे, उदय और धास ने दक्षिण अफ्रीका को कूटा, जानें जीत के बाद सचिन ने क्या कहा...

file photo

googleNewsNext
Highlightsबल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 171 रन की भागीदारी निभायी। बड़ी भागीदारी हमें मैच में जीत दिला सकती है।नौवीं दफा अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया।

ICC Under 19 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप सेमीफाइनल में 96 रन की पारी खेलने वाले आक्रामक बल्लेबाज सचिन धास ने कहा कि 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 32 रन पर चार विकेट गंवाने के बावजूद उन्होंने और कप्तान उदय सहारन ने कभी भरोसा नहीं छोड़ा। भारत ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका पर रोमांचक जीत से नौवीं दफा अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया। सचिन ने 95 गेंद में 96 रन की पारी खेली जबकि उदय ने 124 गेंद में 81 रन बनाकर भारत को इस मुश्किल हालत से उबरने में मदद की। सचिन ने मैच खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमारी योजना अंत तक बल्लेबाजी करने की थी। हमें पूरा भरोसा था कि हम जीत तक पहुंच सकते हैं।

लेकिन हम क्रीज पर डटे नहीं रह सके, कोई बात नहीं लेकिन हमने मैच जीता और यही मायने रखता है। मैं उदय को बता रहा था कि हम अंत तक खेलेंगे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगा कि हम समय लेकर अपनी पारी को आगे बढ़ायेंगे और प्रतिद्वंद्वी के गेंदबाजी आक्रमण को समझेंगे। हमारे बीच जो बातचीत हुई, वह लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की थी ताकि हम मैच का नतीजा अपने हक में करवा सकें। ’’

इन दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 171 रन की भागीदारी निभायी जिससे टीम लक्ष्य के करीब पहुंची। सचिन ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका अच्छी गेंदबाजी कर रहा था। इसलिये यह थोड़ा कठिन था। लेकिन उदय और मुझे भरोसा था और हमें लगा कि एक बड़ी भागीदारी हमें मैच में जीत दिला सकती है। ’’

Open in app