Road Safety World Series 2021: कब खेले जाएंगे मुकाबले, टीमों में शामिल हैं कौन-कौन खिलाड़ी, कहां देख सकेंगे लाइव प्रसारण?

Road Safety World Series 2021: सचिन तेंदुलकर को इस लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है, जबकि महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर इस सीरीज के कमिश्नर हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 2, 2021 01:05 PM2021-03-02T13:05:49+5:302021-03-02T13:58:54+5:30

Road Safety World Series 2021: Full squads of all 6 teams, full fixtures, match times | Road Safety World Series 2021: कब खेले जाएंगे मुकाबले, टीमों में शामिल हैं कौन-कौन खिलाड़ी, कहां देख सकेंगे लाइव प्रसारण?

रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज में कुल 15 मुकाबले खेले जाने हैं।

googleNewsNext
Highlights5-21 मार्च के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज।रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे सभी मैच।क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी लेंगे हिस्सा।

Road Safety World Series 2021: Full Squads & Schedule: ‘अनएकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज’ की शुरुआत 5 मार्च से होने जा रही है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज क्रिकेटरों की मौजूदगी में यह शृंखला 21 मार्च तक छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेली जाएगी। 6 देशों के बीच सभी 15 मुकाबले 65,000 दर्शकों की क्षमता वाले नवनिर्मित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज का क्या है मकसद?

इस टी20 सीरीज का मकसद देश में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना है। कोरोना वायरस महामारी के कारण इसके पहले सत्र को चार मैचों के बाद 11 मार्च को स्थगित कर दिया गया था। इंडिया लीजेंड्स अपना पहला मैच पांच मार्च को बांग्लादेश लीजेंड्स के खिलाफ खेलेगा, जबकि श्रीलंका लीजेंड्स छह मार्च को वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगा। 

रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज में दिग्गज खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

भारत की ओर से मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग समेत हाल ही में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले यूसुफ पठान, इरफान पठान और विनय कुमार इंडिया लीजेंड्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं श्रीलंका को 1996 विश्व कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या श्रीलंका लीजेंड्स के लिए मैदान पर उतरेंगे।

सभी 6 टीमें इस प्रकार हैं...

इंडिया लीजेंड्स: सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, प्रज्ञान ओझा, नोएल डेविड, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, यूसुफ पठान, नमन ओझा, एस बद्रीनाथ और विनय कुमार।

श्रीलंका लीजेंड्स: तिलकरत्ने दिलशान, सनथ जयसूर्या, परवीज महरूफ, रंगना हेराथ, थिलन तुषारा, अजंता मेंडिस, चमारा कपुगेदेरा, उपुल थरंगा, चामारा सिल्वा, चिन्तका जयसिंघे, धम्मिका प्रसाद, नुवान कुलशेखरा, रसेल अर्नोल्ड, दुलंजना विजेसिंघे और मलिंदा वारनपुरा।

वेस्टइंडीज लीजेंड्स: ब्रायन लारा, टिनो बेस्ट, रिडले जैकब्स, नरसिंह देवनारायण, सुलेमान बेन, दीनानाथ रामनारायण, एडम सैनफोर्ड, कार्ल हूपर, ड्वेन स्मिथ, रेयान ऑस्टिन, विलियम पर्किन्स और महेंद्र नागामुटू।

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स: जोंटी रोड्स , मोर्ने वान विक, गार्नेट क्रुगर, रोजर टेलीमाक्स, जस्टिन केम्प, अल्विरो पीटरसन, नैंटी हेवर्ड, एंड्रयू पुटिक, लूट्स बोसमैन, जेंडर डी ब्रुइन, थांडी ताशाबाला, मोंडे जोंडेकी, मखाया एनटिनी और लॉयड नॉरिस-जॉन्स।

बांग्लादेश लीजेंड्स: खालिद महमूद, नफीस इकबाल, मोहम्मद रफीक, अब्दुर रज्जाक, खालिद मसहूद, हनान सरकार, जावेद उमर, राजिन सालेह, मेहराब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर, मोहम्मद शरीफ मुशफिकुर रहमान, ममूद रशीद ।

इंग्लैंड लीजेंड्स: केविन पीटरसन, ओवैस शाह, फिलीप मस्टर्ड, मोंटी पनेसर, निक क्रॉम्पटन, कबीर अली, साजिद महमूद, जेम्स ट्रेडवेल, क्रिस शोफील्ड, जोनाथन ट्रॉट, रियान साइडबॉटम, उस्मान फजल, मैथ्यू होगार्ड , जेम्स टिंडाल।

Road Safety World Series 2021 Schedule:

मार्च 5: इंडिया लीजेंड्स vs बांग्लादेश लीजेंड्स
मार्च 6: श्रीलंका लीजेंड्स vs वेस्टइंडीज लीजेंड्स
मार्च 7: इंग्लैंड लीजेंड्स vs बांग्लादेश लीजेंड्स
मार्च 8: साउथ अफ्रीका लीजेंड्स vs श्रीलंका लीजेंड्स
मार्च 9: इंडिया लीजेंड्स vs इंग्लैंड लीजेंड्स
मार्च 10: बांग्लादेश लीजेंड्स vs श्रीलंका लीजेंड्स
मार्च 11: इंग्लैंड लीजेंड्स vs साउथ अफ्रीका लीजेंड्स
मार्च 12: बांग्लादेश लीजेंड्स vs वेस्टइंडीज लीजेंड्स
मार्च 13: इंडिया लीजेंड्स vs साउथ अफ्रीका लीजेंड्स
मार्च 14: श्रीलंका लीजेंड्स vs इंग्लैंड लीजेंड्स
मार्च 15: साउथ अफ्रीका लीजेंड्स vs बांग्लादेश लीजेंड्स
मार्च 16: इंग्लैंड लीजेंड्स vs वेस्टइंडीज लीजेंड्स
मार्च 17: सेमीफाइनल 1
मार्च 18: सेमीफाइनल 2
मार्च 21: फाइनल

कहां देख सकेंगे मैच का लाइव प्रसारण?

बता दें कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज के सभी मैच COLORS Cineplex, COLORS Kannada Cinema और Rishtey Cineplex पर शाम 7 बजे से देखे जा सकते हैं।

Open in app