IND vs SA: ऋषभ पंत को मिला सौरव गांगुली का समर्थन, कहा, 'वह सभी फॉर्मेट्स के लिए भारत का समाधान हैं'

Sourav Ganguly: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत का समर्थन करते हुए कहा है कि वह हर फॉर्मेट के लिए भारत का समाधान हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 28, 2019 3:54 PM

Open in App
ठळक मुद्देऋषभ पंत पिछले कुछ मैचों से खराब फॉर्म की वजह से आलोचकों के निशाने पर हैंसौरव गांगुली ने कहा है कि वह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले खराब फॉर्म की वजह से आलोचकों के निशाने पर आए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के रूप में एक बड़ा समर्थक मिला है।

ये युवा विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले कुछ महीनों से अपने खराब शॉट चयन को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं और माना जा रहा है कि पहले टेस्ट में उनकी जगह रिद्धिमान साहा को मौका दिया जा सकता है। 

गांगुली ने कहा, लंबी रेस के घोड़े हैं ऋषभ पंत

गांगुली ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा, 'पंत के शॉट चयन को लेकर बातें हो रही हैं और सही भी हैं, लेकिन हर किसी को समझना चाहिए, कि वह सिर्फ सीखेंगे और बेहतर होंगे।'

पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टी20 मैचों में 4 और 19 रन के स्कोर बनाए और आक्रामक शॉट लगाते हुए आउट हुए। लेकिन गांगुली ने दिल्ली के इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ की और उन्हें लंबी रेस का घोड़ा बताते हुए कहा कि वह हर फॉर्मेट्स में भारत का समाधान हैं। 

गांगुली ने लिखा है, 'उनके नेतृत्व में एक युवा बैटिंग इकाई है और उन सभी को कप्तान के समर्थन की जरूरत होगी, इस लिस्ट में ऋषभ पंत टॉप पर हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी एंट्री शानदार रही है, वह सभी फॉर्मेट्स के लिए भारत का समाधान हैं। वह मैच विजेता हैं और भारत के लिए लंबी रेस के घोड़े हैं।'

वर्ल्ड कप 2019 के बाद धोनी द्वारा क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद से पंत तीनों फॉर्मेट में विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद हैं। लेकिन पंत अपनी बैटिंग से अपने आलोचकों और समर्थकों दोनों को बातें करने का मौका दे रहे हैं।

टॅग्स :सौरव गांगुलीऋषभ पंत

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या