ऋषभ पंत ने किया खुलासा, कहा-कई उतार-चढ़ाव देखे, गलतियों से सबक लिया, विराट कोहली और रोहित भाई से सीखा, देखें वीडियो

India tour of England: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारत की तरफ से अपना 22वां टेस्ट मैच उसी मैदान (ट्रेंटब्रिज) पर खेलने के लिये तैयार हैं जिस पर उन्होंने 2018 में लंबा छक्का जड़कर टेस्ट मैचों में अपनी पहली छाप छोड़ी थी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 01, 2021 8:33 AM

Open in App
ठळक मुद्देखुद में सुधार करते हो तथा वापसी करके अच्छा प्रदर्शन करते हो।मुझे जो भी मौका मिला मैंने उसका फायदा उठाया। मैं खुश हूं।सभी शीर्ष क्रिकेटरों से सीख लेने की कोशिश करते हैं।

India tour of England: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को खुशी है कि उन्होंने अपने छोटे अंतरराष्ट्रीय करियर में अभी तक उतार चढ़ाव देखे हैं जिससे उन्हें एक खिलाड़ी के तौर पर निखरने में मदद मिली क्योंकि उन्होंने अपनी गलतियों से सबक लिये।

 

हाल में कोविड-19 से उबरने वाले पंत भारत की तरफ से अपना 22वां टेस्ट मैच उसी मैदान (ट्रेंटब्रिज) पर खेलने के लिये तैयार हैं जिस पर उन्होंने 2018 में लंबा छक्का जड़कर टेस्ट मैचों में अपनी पहली छाप छोड़ी थी। पंत ने शनिवार को ‘बीसीसीआई.टीवी’ से कहा, ‘‘यह शानदार यात्रा रही क्योंकि मेरे करियर के शुरू में ही मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे। एक क्रिकेटर के रूप में आप आगे बढ़ते हो, अपनी गलतियों से सीख लेते हैं, खुद में सुधार करते हो तथा वापसी करके अच्छा प्रदर्शन करते हो। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मैंने अपनी गलतियों से सबक लिये और इसके बाद मुझे जो भी मौका मिला मैंने उसका फायदा उठाया। मैं खुश हूं। ’’ पंत ने कहा कि वह बेहतर खिलाड़ी बनने के लिये सभी शीर्ष क्रिकेटरों से सीख लेने की कोशिश करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं रोहित भाई से बहुत बात करता हूं जैसे कि खेल के बारे में कि पिछले मैच में हमने क्या किया और आगे के मैचों में हम क्या कर सकते हैं। मैं अपने खेल में क्या नया जोड़ सकता हूं।’’ इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैं विराट भाई से भी तकनीकी ज्ञान लेता हूं। विशेषकर इंग्लैंड के खेलते हुए विकेट के आगे और पीछे के खेल के बारे में। ’’

वह बेहतर खिलाड़ी बनने के लिये हर किसी से सीख लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं रवि भाई (शास्त्री) से भी काफी बात करता हूं क्योंकि उन्होंने दुनिया भर में काफी क्रिकेट खेली है। ऐश भाई (अश्विन) जब गेंदबाजी कर रहे होते हैं तो उन्हें पता होता है कि बल्लेबाज के क्या इरादे हैं।’’ पंत ने कहा, ‘इसलिए एक बल्लेबाज के तौर पर मैं गेंदबाज से बात कर सकता हूं कि वह क्या सोच रहा है। एक खिलाड़ी के तौर पर मैं हर किसी से सीख लेना चाहता हूं।’

टॅग्स :रोहित शर्माबीसीसीआईइंग्लैंड क्रिकेट टीमविराट कोहलीऋषभ पंतभारतीय क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या