टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए ऑस्ट्रेलिया का ये दौरा काफी यादगार रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन से हुई मजेदार जुबानी जंग से लेकर सिडनी में शतक जड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले पहला भारतीय विकेटकीपर बनने तक, पंत ने फैंस का हर अंदाज में जबर्दस्त मनोरंजन किया है।
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी शतकीय पारी के दौरान ऋषभ पंत ने मैदान में ऐसा स्टंट किया, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, ऋषभ पंत अपनी बैटिंग के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक में WWE स्टार शॉन माइकल के स्टाइल में किप अप (Kip up) करते नजर आए।
पंत ड्रिंक ब्रेक्स के दौरान अपनी गर्दन पर लेटे थे तभी अचानक उन्होंने अपने पैर उठाए और खुद को आगे की तरफ झटका देते हुए एक ही बार में खड़े हो गए। पंत द्वारा मैदान में दिलाई गई इस जबर्दस्त कलाबाजी से फैंस काफी प्रभावित नजर आए और उनकी फिटनेस की जमकर तारीफ हुई।
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने 159 रन की नाबाद पारी खेली और वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले न सिर्फ पहले भारतीय बल्कि पहले एशियाई विकेटकीपर भी बन गए।
पंत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शतक लगाने वाले किसी भी मेहमान टीम के सिर्फ दूसरे विकेटकीपर बने। इससे पहले सिर्फ विंडीज के जैफ डुजन ने मैनचेस्टर और पर्थ में शतक जड़ते हुए ये कमाल किया था।
इसके अलावा पंत एक टेस्ट सीरीज में 200 रन बनाने और 200 कैच लेने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर भी बन गए हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिला इस सीरीज में 350 रन बनाते हुए पंत विराट कोहली (282) को पीछे छोड़ते हुए चेतेश्वर पुजारा (521) के बाद सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए।