रिकी पोंटिंग ने ट्विटर पर मारी एंट्री, पहली पोस्ट में शेयर की ये 4 फोटोज

पोंटिंग को ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक माना जाता है। उन्होंने अपनी कप्तानी में दो बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को आईसीसी वर्ल्ड कप जिताया था।

By सुमित राय | Published: December 11, 2019 4:00 PM

Open in App
ठळक मुद्देपोंटिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2003 और 2007 में वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया था।रिकी पोंटिंग ने साल 2012 में क्रिकेट जगत से संन्यास का ऐलान किया था।पोंटिंग ने 168 टेस्ट में 13378 रन बनाए हैं, जबकि 375 वनडे मैचों में 13704 रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने सोशल मीडिया पर एंट्री मारी है और उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ज्वाइन कर लिया है। पोंटिंग ने अपने बेटे फ्लेचर के साथ क्रिकेट खेलते हुए फोटो शेयर किया और ट्विटर पर आने की घोषणा की।

रिकी पोंटिंग ने बेटे फ्लेचर के साथ अपनी 4 तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'आज पहली बार- फाइनली सोशल मीडिया पर और बेटे फ्लेचर के साथ पहला नेट सेशन।'

पोंटिंग को ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक माना जाता है। उन्होंने अपनी कप्तानी में दो बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को आईसीसी वर्ल्ड कप जिताया था। उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2003 और 2007 में वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया था। इससे पहले वह 1999 में स्टीव वॉ के नेतृत्व में वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा थे।

रिकी पोंटिंग ने साल 2012 में क्रिकेट जगत से संन्यास का ऐलान किया था। इससे पहले उन्होंने 168 टेस्ट और 375 वनडे मैच खेले। पोंटिंग ने वनडे क्रिकेट में 42.03 की औसत और 80.39 की स्ट्राइक रेट में 13704 रन बनाए थे, जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 51.85 की औसत से 13378 रन दर्ज है।

टॅग्स :रिकी पोंटिंगट्विटरऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या