Ashes 2019: डबल सेंचुरी के बाद रिकी पोंटिंग ने स्टीव स्मिथ को कहा, 'जीनियस', पर बताया आउट करने का 'तरीका'

Ricky Ponting on Steve Smith: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ को रिकी पोंटिंग ने जीनियस कहा है

By भाषा | Updated: September 6, 2019 15:33 IST2019-09-06T15:33:22+5:302019-09-06T15:33:22+5:30

Ricky Ponting calls Steve Smith Genius after his Double Century in 4th Ashes test vs England | Ashes 2019: डबल सेंचुरी के बाद रिकी पोंटिंग ने स्टीव स्मिथ को कहा, 'जीनियस', पर बताया आउट करने का 'तरीका'

रिकी पोंटिंग ने दमदार फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ को कहा जीनियस

सिडनी, छह सितंबर: ऑस्ट्रेलिया के लिये सबसे ज्यादा रन बना चुके रिकी पोंटिंग ने एशेज टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले स्टीव स्मिथ को ‘जीनियस’ कहा जबकि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उनके खेल को ‘डॉन ब्रैडमेन’ जैसा बताया।

गेंद से छेड़खानी मामले में 12 महीने प्रतिबंध झेलने के बाद लौटे स्मिथ जबर्दस्त फॉर्म में है जिन्होंने चौथे टेस्ट में 211 रन बनाये।

पोंटिंग ने क्रिकेट डाट काम डाट एयू से कहा,‘‘आपको उसकी तारीफ में बहुत कुछ सुनने को मिलेगा। मेरे दिमाग में जो लफ्ज आ रहा है, वह है जीनियस।’’ उन्होंने कहा,‘‘ एक बार फिर शानदार पारी। वह कोई गलती कर ही नहीं रहा। उसकी एकाग्रता जबर्दस्त है।’’

रिकी पोंटिंग ने बताया स्मिथ को आउट करने का तरीका

क्रिकेट के सबसे तेज दिमागों में से एक पोंटिंग को भी समझ में नहीं आ रहा कि उसे कैसे आउट किया जा सकता है। उन्होंने हालांकि कहा,‘ पिछली 99 पारियों में वह सिर्फ नौ बार पगबाधा आउट हुआ है। यानी सीधे गेंद डालने पर उसे आउट नहीं किया जा सकता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसे बल्ले से बाहर जाती गेंद डालकर देखा जा सकता है। ’’

स्मिथ ने पिछले सप्ताह भारतीय कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया ।अब उनकी तुलना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज ब्रैडमेन से हो रही है।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कहा कि दोनों बल्लेबाजों के बीच अंतर घटता जा रहा है। सीनियर क्रिकेट लेखक गाइडोन हे ने कहा ,‘‘ हम ऐसे मुकाम पर हैं जहां न सिर्फ स्मिथ और ब्रैडमेन का नाम एक ही वाक्य में लिया जा सकता है बल्कि एक दूसरे की जगह भी लिया जा सकता है ।’’

सिडनी डेली टेलीग्राफ ने कहा ,‘‘ दोहरे शतक ने स्मिथ की महानता फिर साबित कर दी है। इस पारी से वह सर डोनाल्ड ब्रैडमेन के अलावा किसी और से तुलना से परे हो जायेगा।’’ 

Open in app