इस बार T20 विश्व कप होगा खास, सेमीफाइनल मैच के लिए हो सकता है ये बड़ा बदलाव

भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला बारिश में धुलने के कारण इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गया था चूंकि ग्रुप चरण में भारत के अधिक अंक थे।

By भाषा | Published: March 21, 2020 2:01 PM

Open in App

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस साल के आखिर में होने वाले पुरुषों के टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे का प्रस्ताव रख सकता है। इससे पहले आईसीसी को महिलाओं के टी20 विश्व कप नॉकआउट चरण में रिजर्व डे नहीं रखने के कारण काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। 

भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला बारिश में धुलने के कारण इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गया था चूंकि ग्रुप चरण में भारत के अधिक अंक थे। पुरुषों का टी20 विश्व कप 18 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें फाइनल से पहले किसी रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है। 

आईसीसी क्रिकेट समिति की इस साल के बीच में होने वाली बैठक में हालांकि इस पर चर्चा की जाएगी। आईसीसी के सदस्य बोर्ड अगर खेलने की शर्तों में कोई बदलाव चाहते हैं तो इसी बैठक में उस पर बात करेंगे।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपआईसीसीक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या