Rehan Ahmed Pakistan vs England 2022: ऑस्ट्रेलिया कप्तान से आगे निकले इंग्लैंड के लेग स्पिनर, 18 साल और 126 दिन की उम्र 5 विकेट लेने वाले 53वें गेंदबाज

Rehan Ahmed Pakistan vs England 2022: लेग स्पिनर रेहान अहमद अपने पदार्पण टेस्ट में पांच विकेट झटकने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गये जिससे इंग्लैंड की टीम 17 साल में अपने पहले टेस्ट दौरे पर पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से जीतने से महज 55 रन दूर है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 19, 2022 9:12 PM

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस को पीछे छोड़ दिया। टेस्ट में पदार्पण पर पांच विकेट लेने का कारनामा पूरा किया।18 साल और 126 दिन की उम्र में टेस्ट पदार्पण करने वाले इंग्लैंड के सबसे युवा खिलाड़ी हैं।

Rehan Ahmed Pakistan vs England 2022: इंग्लैंड के लेग स्पिनर रेहान अहमद ने कमाल कर दिया। ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस को पीछे छोड़ दिया। अहमद ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट में पदार्पण पर पांच विकेट लेने का कारनामा पूरा किया।

अहमद 18 साल और 126 दिन की उम्र में टेस्ट पदार्पण करने वाले इंग्लैंड के सबसे युवा खिलाड़ी हैं। रेहान पुरुषों के टेस्ट इतिहास में डेब्यू पर पांच विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज बन गए। लेग स्पिनर ने पैट कमिंस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जब उन्होंने कराची टेस्ट के तीसरे दिन अपना पांचवां विकेट लिया।

रेहान ने कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शकील, मोहम्मद वसीम और आगा सलमान को आउट किया। रेहान टेस्ट पदार्पण पर पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के 53वें गेंदबाज बने। यह उपलब्धि विल जैक्स ने पहले हासिल की थी। रेहान अहमद ने ICC U19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप में चार मैचों में 12.58 की औसत से 12 विकेट लिए थे।

अठारह साल के अहमद ने मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां दूसरी पारी में 48 रन देकर पांच विकेट लिए। इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच 26 जबकि दूसरा मैच 74 रन से जीता था। घरेलू सरजमीं पर पहली बार 0-3 की हार के करीब पहुंचे पाकिस्तान ने अपने आखिरी सात विकेट 52 रन के अंदर गंवा दिए थे।

रेहान अहमद ने इस दौरान अपनी गुगली और लेग स्पिन से बल्लेबाजों को खूब नचाया। रेहान अहमद ने अर्धशतक जमाने वाले बाबर आजम (54) और सउद शकील (53) के विकेट भी चटाकाये। उन्होंने कप्तान बाबर को पवेलियन भेजकर इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी को तोड़ा।

बाबर इस दौरान साल 2022 में 1000 रन पूरा करने वाले चौथे टेस्ट बल्लेबाज बने। पूर्व कप्तान अजहर के आउट होने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने उन्हें हाथ मिलाकर विदाई दी जबकि पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने सीमा रेखा के पास उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया।

सैंतीस साल के अजहर ने 97 टेस्ट खेले है और इस मैच से पहले उन्होंने संन्यास की घोषणा की थी। तीन झटके लगाने के बाद बाबर और शकील ने दो घंटे 45 मिनट तक इंग्लैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना किया लेकिन चाय के विश्राम से पहले उनकी साझेदारी टूट गयी ।

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमबेन स्टोक्सबाबर आजम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या