RCB vs SRH: आरसीबी के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की 25 रनों से जीत, दिनेश कार्तिक ने दी कड़ी टक्कर

RCB vs SRH, IPL 2024: 288 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में अपने 7 विकेट खोते हुए 262 रन बनाए, जिससे सनराइजर्स हैदराबाद यह मुकाबला 25 रनों से जीत गया।  

By रुस्तम राणा | Published: April 15, 2024 11:16 PM2024-04-15T23:16:39+5:302024-04-15T23:38:53+5:30

RCB vs SRH IPL 2024 Sunrisers Hyderabad won by 25 runs against RCB | RCB vs SRH: आरसीबी के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की 25 रनों से जीत, दिनेश कार्तिक ने दी कड़ी टक्कर

RCB vs SRH: आरसीबी के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की 25 रनों से जीत, दिनेश कार्तिक ने दी कड़ी टक्कर

googleNewsNext
HighlightsSRH ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 287 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कियाजवाब में RCB निर्धारित ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 262 रन बना सकीSRH के लिए ट्रैविस हैड ने विस्फोटक अंदाज में 102 रनों की शतकीय पारी खेली

RCB vs SRH, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 25 रनों से जीत दर्ज की। विशाल टोटल वाले इस मैच में आरसीबी ने कड़ी टक्कर दी। 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में अपने 7 विकेट खोते हुए 262 रन बनाए। एसआरएच की इस जीत में ट्रैविस हैड की विस्फोटक अंदाज में खेली गई शतकीय पारी (102) और कप्तान पैट कमिंस (3/43) की बढ़िया गेंदबाजी का योगदान रहा। 

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी की ओर से दिनेश कार्तिक ने गजब की बल्लेबाजी की। उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 83 रनों की पारी खेली। वह 19वां ओवर डाल रहे टी नटराजन की पांचवीं गेंद पर विकेट के पीछे क्लासेन के दस्तानों में लपके गए। इससे पहले आरसीबी की ओर से सलामी जोड़ी विराट कोहलीऔर कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने जबरदस्त शुरुआत दी।

विराट कोहली 20 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन पर आउट हुए। लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने पहले विकेट लिए अपने कप्तान के साथ 80 रनों की पार्टनरशिप की। आरसीबी के कप्तान ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 28 गेंदों में 62 रन जोड़े। इस पारी में उनके बल्ले से 7 चौके और 4 छक्के निकले। उनके अलावा अनुज रावत 25 रन बनाकर नाबाद रहे। 

इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर दर्ज किया। टीम ने 20 ओवर में अपने तीन विकेट गंवाकर 287 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए ट्रैविस हेड ने आईपीएल का चौथा सबसे तेज शतक बनाया। हेड ने अपना पहला आईपीएल शतक सिर्फ 39 गेंदों में पूरा किया। 

हैड के अलावा क्लासेन ने अपनी क्लासिक पारी खेलते हुए 31 गेंदों में 67 रन बनाए। उन्होंने 7 छक्के और 2 चौके लगाए। अब्दुल समद और एडेन मार्करम ने आरसीबी के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं। समद ने 10 गेंदों में नाबाद 37 रनों की पारी खेली। जबकि मार्करम ने नाबाद 32 रन बनाए जो 17 गेंदों में आए। आरसीबी के लिए लॉकी फर्ग्युसन ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। जबकि टॉप्ले को एक सफलता मिली।

Open in app