RCB vs GT: 10 चौके, 3 छक्के, 23 गेंदों मे डुप्लेसिस ने बनाए 64 रन, आरसीबी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 विकेट से जीता मैच

RCB vs GT, IPL 2024: इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद जीटी को 19 ओवर के अंदर 147 रन पर ढेर किया। फिर आसान लक्ष्य को 14.4 ओवर में अपने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

By रुस्तम राणा | Published: May 04, 2024 10:47 PM

Open in App
ठळक मुद्देइस जीत के साथ आरसीबी को अंक तालिका में 3 पायदान का फायदा हुआटीम अब कुल 11 मैचों में 4 जीत से प्राप्त हुए 8 अंकों के साथ 7वें स्थान पर आ गई हैजबकि इस मैच से पहले आरसीबी आईपीएल 2024 की अंक तालिका में दसवें पायदान पर थी

RCB vs GT, IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने आईपीएल 2024 की चौथी जीत अपने नाम की। आरसीबी ने गुजरात टाइटंस (जीटी) को 4 विकेट हराया। इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद जीटी को 19 ओवर के अंदर 147 रन पर ढेर किया। फिर आसान लक्ष्य को 14.4 ओवर में अपने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ आरसीबी को अंक तालिका में 3 पायदान का फायदा हुआ। टीम अब कुल 11 मैचों में 4 जीत से प्राप्त हुए 8 अंकों के साथ 7वें स्थान पर आ गई है। इस मैच से पहले टीम दसवें पायदान पर थी। 

आरसीबी की तरफ से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने जीटी के गेंदबाजों की अच्छी तरह से धुनाई की। उन्होंने विस्फोटक अंदाज में 23 बॉल का सामना करते हुए 64 रन बनाए। अपनी पारी में आरसीबी कप्तान ने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। इस प्रकार उन्होंने 58 रन तो केवल बाउंड्री से ही प्राप्त किए। उनके अलावा औरेंज कैप होल्डर 27 गेंदों में 42 रन की पारी खेली। दोनों पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की, जो केवल 35 गेंदों में आई। 

हालांकि दोनों के आउट होने के बाद टीम का मध्यक्रम गड़बड़ा गया था। लेकिन दिनेश कार्तिक ने फिनिंग पारी (21 रन, 12 गेंदे) खेलते हुए अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। इसमें स्वप्निल ने 9 गेंदों में 15 रनों का योगदान दिया। जीटी के जोशुआ लिटिल ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंनें 4 ओवर के स्पेल में 45 रन भी लुटाए। जबकि नूर अहमद को दो सफलताएं हाथ लगी। 

वहीं गुजरात के लिये डेविड मिलर और शाहरूख खान ने 61 रन और राहुल तेवतिया-राशिद खान ने 44 रन की साझेदारी की। टीम को शीर्षक्रम पर एक अच्छी साझेदारी की कमी खली। आरसीबी के तेज गेंदबाजों के सामने गुजरात के शीर्षक्रम के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आये।  

मोहम्मद सिराज ने 29 रन देकर और यश दयाल ने 21 रन देकर दो दो विकेट लिए। गुजरात की टीम पावरप्ले में दो चौके ही लगा सकी जिससे साबित होता है कि बल्लेबाज किस कदर दबाव में थे। गुजरात का पावरप्ले में स्कोर तीन विकेट पर 23 रन था जो इस सत्र का न्यूनतम स्कोर है। 

टॅग्स :आईपीएल 2024RCBगुजरात टाइटन्सफाफ डु प्लेसिसविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या