RCB Vs GT IPL 2022: आखिरकार रंग में लौटे विराट कोहली, 14 मैच के बाद जमाया अर्धशतक

RCB Vs GT IPL 2022: विराट कोहली इस सत्र में नौ मैचों में 128 रन ही बना सके थे और उनका सर्वोच्च स्कोर 48 रन रहा था। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 30, 2022 16:45 IST2022-04-30T16:44:57+5:302022-04-30T16:45:57+5:30

RCB Vs GT IPL 2022 Virat Kohli First 50+ score in 15 IPL innings longer sequence 50+ score in IPL 18 innings between 2009 & 2010 editions | RCB Vs GT IPL 2022: आखिरकार रंग में लौटे विराट कोहली, 14 मैच के बाद जमाया अर्धशतक

विराट पर लगातार दबाब बन रहा था। विराट 43 फिफ्टी लगा चुके हैं और 5 शतक भी इनके नाम हैं।

Highlightsइस सीजन का पहला फिफ्टी पूरा किया। सभी की नजरें एक बार फिर विराट कोहली के बल्ले पर लगी थी, जो अर्से से खामोश है। पिछले मैच में उन्हें पारी की शुरुआत करने भेजा गया लेकिन वह नौ रन ही बना सके थे।

RCB Vs GT IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली आखिरकार रंग में आ गए। 14 मैच के बाद किंग कोहली ने अर्धशतक जमाया। इस सीजन का पहला फिफ्टी पूरा किया। कोहली इस सत्र में नौ मैचों में 128 रन ही बना सके थे और उनका सर्वोच्च स्कोर 48 रन रहा था।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में शनिवार को उतरी तो सभी की नजरें एक बार फिर विराट कोहली के बल्ले पर लगी थी, जो अर्से से खामोश है। पिछले मैच में उन्हें पारी की शुरुआत करने भेजा गया लेकिन वह नौ रन ही बना सके थे।

इससे पहले दो मैचों में वह खाता भी नहीं खोल पाये थे। कोहली का फॉर्म आरसीबी के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं आ पाने की बड़ी वजह थी। आरसीबी इस समय नौ में से पांच मैच जीतकर पांचवें स्थान पर है। विराट पर लगातार दबाब बन रहा था। विराट 43 फिफ्टी लगा चुके हैं और 5 शतक भी इनके नाम हैं।

Open in app