टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रवींद्र जडेजा अपना आलीशान बंगला अपने गृहनगर जामनगर में बनवा रहे हैं। जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए बन रहे बंगले की तस्वीर शेयर की है। जडेजा ने लिखा है, 'क्रिकेट बंगला तैयार हो रहा है'। तस्वीर में वह बंगले के सामने गेट पर खड़े हैं और उनके बगल में उनकी ऑडी कार भी नजर आ रही है।
रवींद्र जडेजा फिलहाल टीम इंडिया की वनडे-टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं और आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में फिलहाल दुनिया के दूसरे नंबर के गेंदबाज हैं। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी सी टीम इंडिया को सीरीज जिताने में अहम रोल निभाया था।