हाल के प्रदर्शनों के दम पर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने भले ही टीम इंडिया में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है। दरअसल, चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद लगातार वनडे टीम में वापसी के लिए जूझ रहे अश्विन अब अपने नए हथियार 'लेग स्पिन' पर काम कर रहे हैं।
अश्विन ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए इसी साल जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच खेला था और अब तक 150 विकेट ले चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार अश्विन पूर्व कोच और दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले की तरह अपने लेग स्पिन एक्शन को अपनाने की कोशिश कर रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इस पर पूरी मेहनत कर रहे हैं।
दरअसल, गुरुवार को चिदंबरम स्टेडियम में वीएप ट्रॉफी मैच के दौरान वह ज्यादातर समय लेग स्पिन गेंदबाजी ही करते नजर आए। उन्होंने इस मैच में 9 ओवर में 47 रन दिए और दो विकेट हासिल किए। इन नौ ओवरों में अश्विन ने 6 ओवर लेग स्पिन के तर्ज पर फेंकी। अश्विन के करीबी सूत्रों के अनुसार 31 साल के अश्विन पिछले चार महीने से लेग स्पिन पर काम कर हैं और बहुत हद कर उन्होंने इस पर अपनी पकड़ भी कायम कर ली है।
अश्निन ने गुरुवार वाले मैच में शुरुआत में तीन ओवर ऑफ स्पिन डाले और फिर लेग स्पिन गेंदबाजी करने लगे। इस दौरान वह गेंद पर पकड़, टर्न और अपनी लंबाई के हिसाब से सही उछाल हासिल करने में लगातार सफल रहे। उन्होंने इस दौरान गुगली और सीधी गेंदे भी डाली।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक तमिलनाडु के विकेटकीपर जगदीशान ने बताया, 'मैं जनता हूं कि अश्विन लेग स्पिन पर काम कर रहे हैं। वह रणजी में अभ्यास सत्र के दौरान भी इसकी चर्चा कर रहे थे। उन्होंने आंध्र और मुंबई के खिलाफ भी कुछ ऐसी गेंदे डाली। उनका नियंत्रण शानदार था।'