स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चोट के कारण हुए बाहर, बनाए गए थे इस टीम के कप्तान

Ravichandran Ashwin: चोट की वजह से अश्विन को हफ्ते भर आराम की सलाह दी गई है।

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 1, 2018 11:01 AM2018-03-01T11:01:06+5:302018-03-01T11:02:14+5:30

Ravichandran Ashwin ruled out of Deodhar Trophy due to an injury | स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चोट के कारण हुए बाहर, बनाए गए थे इस टीम के कप्तान

रविचंद्रन अश्विन चोट के कारण हुए देवधर ट्रॉफी से बाहर

googleNewsNext

हाल ही में इंडिया ए के कप्तान बनाए गए भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चोट के कारण देवधर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अश्विन को मामूली चोट है और उन्हें एक हफ्ते आराम लेने की सलाह दी गई है। बीसीसीआई ने बुधवार को कहा, अश्विन को मामूली चोट है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें हफ्ते भर आराम लेने की सलाह दी है।

झारखंड के बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को अश्विन की जगह इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है। अब भारत-ए की कप्तानी अंकित बवाने को सौंपी गई है। देवधर ट्रॉफी 4-8 मार्च तक इंडिया-ए, इंडिया-बी और विजय हजारे ट्रॉफी विजेता कर्नाटक के बीच खेली जाएगी।

चयनकर्ताओं ने कहा है कि अक्षदीप नाथ को बदलावों को ध्यान में रखते हुए इंडिया बी टीम में शामिल किया जाएगा। अश्विन को हाल ही में आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान नियुक्त किया गया है। (पढ़ें: बीसीसीआई ने किया देवधर ट्रॉफी का कार्यक्रम घोषित, धर्मशाला में होंगे सभी मैच)

बीसीसीआई ने देवधर ट्रॉफी के साथ-साथ 14 मार्च से नागपुर में खेली जाने वाली ईरानी ट्रॉफी के लिए शेष भारत की टीम की घोषणा की है। ईरानी ट्रॉफी में रणजी चैंपियन विदर्भ का मुकाबला शेष भारत से होगा। कर्नाटक के बल्लेबाज करुण नायर को शेष भारत का कप्तान बनाया गया है। 

देवधर ट्रॉफी के लिए टीमें इस प्रकार हैं:

इंडिया ए: अंकित बवाने (कप्तान), पृथ्वी शॉ, उन्मुक्त चंद, शुभमन गिल, रिकी भुई, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), क्रुनाल पंड्या, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, बासिल थंपी, कुलवंत खेजरोलिया, अमनदीप खारे, रोहित रायूडु, शाहबाज नदीम।

इंडिया बी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ऐश्वरन, मनोज तिवारी, सिद्धेश लाड, केएस भारत (विकेटकीपर), जयंत यादव, धर्मेंद्र सिंह जडेजा, हनुमा विहारी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, हर्षल पटेल, उमेश यादव, रजत पाटीदार, अक्षदीप नाथ।

ईरानी कप

शेष भारत: करुण नायर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ऐश्वरन, आर समर्थ, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, केएस भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, शाहबाज नदीम, अनमोलप्रीत सिंह, सिद्धार्थ कौल, अंकित राजपूत, नवदीप सैनी, अतीत शेठ।

Open in app